1/8
मुंबई: निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) फिल्म आज रिलीज हो गई है। यह फिल्म दोस्ती के जज्बे को दर्शाती हैं। 'ऊंचाई' राजश्री की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। इस फिल्म को समुद्र तल से 17000 पर फिल्माया गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डेन्‍‍जोंंगपा जैसे किरदार अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सूरज आर बड़जात्या द्वारा किया गया है, और महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से उनकी राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्म रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर 'ऊंचाई' के सेट पर ली गई तस्वीरें वायरल होती दिखाई दे रही हैं। आप भी नजर डाले-
मुंबई: निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) फिल्म आज रिलीज हो गई है। यह फिल्म दोस्ती के जज्बे को दर्शाती हैं। 'ऊंचाई' राजश्री की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। इस फिल्म को समुद्र तल से 17000 पर फिल्माया गया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डेन्‍‍जोंंगपा जैसे किरदार अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सूरज आर बड़जात्या द्वारा किया गया है, और महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से उनकी राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्म रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर 'ऊंचाई' के सेट पर ली गई तस्वीरें वायरल होती दिखाई दे रही हैं। आप भी नजर डाले-
2/8
फिल्म ऊंचाई में किरदार के रूप में सबसे पहले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के दिमाग में अमिताभ बच्चन का विचार आया जिन्होंने एक बार में ही फिल्म में काम करने की हामी भर दी थी।
फिल्म ऊंचाई में किरदार के रूप में सबसे पहले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के दिमाग में अमिताभ बच्चन का विचार आया जिन्होंने एक बार में ही फिल्म में काम करने की हामी भर दी थी।
3/8
सूरज बड़जात्या कहते हैं कि, 'अमिताभ जी को स्क्रिप्ट में यह विचार वास्तव में पसंद आया कि हम सभी के अंदर हमारा एवरेस्ट है, जो हमे दिन ब दिन  मजबूत करता है।'
सूरज बड़जात्या कहते हैं कि, 'अमिताभ जी को स्क्रिप्ट में यह विचार वास्तव में पसंद आया कि हम सभी के अंदर हमारा एवरेस्ट है, जो हमे दिन ब दिन मजबूत करता है।'
4/8
5/8
6/8
7/8
8/8