arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    पिंपरी. पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) की भोसरी पुलिस ने मिलावटी डीजल (Adulterated  Diesel) बिक्री का रैकेट का पर्दाफाश किया है। मिलावटी डीजल की बिक्री करने वाले दाे लाेगाें काे पुलिस (Police) ने हिरासत में लेकर उनसे पाैने आठ लाख रुपए का माल जब्त किया है।  भाेसरी स्थित अंकुशराव लांडगे सभागृह के पास खुले मैदान में यह कार्रवाई की गई। इसमें गिरफ्तार किए गए आराेपियाें के नाम ऋषिकेश सतीश कदम (24) और राेहन शशिकांत हड़पे (28) हैं। इस मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक पद्मभूषण गायकवाड़ ने भाेसरी पुलिस स्टेशन (Bhasari Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। 

    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आराेपी पिकअप वैन (क्र. एमएच 12 / एसएफ 7959) में मिलावटी डीजल बेचते पाए गए। पुलिस को उनके पास से ल्युब्रिकेंट ऑइल तैयार करने का कोई लाइसेंस नहीं मिला। न सप्लाई या सेल्स का कोई आधिकारिक लाइसेंस मिला न दमकल, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल का कोई परमिशन मिला। 

    पौने आठ लाख का माल बरामद

    आराेपियाें के पास पाैने आठ लाख रुपए का माल पाया गया। भोसरी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) जीतेंद्र कदम मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।