13 new patients, 521 total positive, Corona entry in Rampuri camp

Loading

– 11086 पहुंची कोरोना ग्रस्तों की संख्या

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिले) में बाधितों का आंकड़ा 11 हजार 86 तक पहुंच गया है.  गुरुवार को संभाग में नए से 382 मरीज मिले हैं, जिसमें पुणे जिले के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8604 है.

संभाग में अब तक 6241 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ दिया गया है. फिलहाल 4334 संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज जारी है जिसमें से 238 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है. इस महामारी ने अब तक 511 मरीजों को अपनी चपेट में लिया है.

जिले में 301 नए मरीज मिले

पुणे जिले में आज नए से 301 मरीज मिले हैं. इसके बाद कोरोना बाधित मरीजों की संख्या 8604 तक पहुंच गई है. जिले में कोरोना से अब तक 383 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 5203 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 3018 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 215 की तबीयत गंभीर है. पुणे के अलावा संभाग में आज सातारा जिले में 9, सोलापुर जिले में 55, सांगली जिले में 2 और कोल्हापुर जिले में 15 नए मरीज बढ़े हैं. पुणे संभाग में आज तक कुल 94 हजार 919 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिये गए. इसमें से 90 हजार 669 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है जिसमें 79 हजार 340 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. फिलहाल 4350 मरीजों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है. पूरे संभाग में कुल 11 हजार 86 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

संभाग में मरीजों की स्थिति

सातारा जिले में 9 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना ग्रस्तों की संख्या 578 हो गई है जिसमें से 223 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. अब तक कुल 24 मरीजों की मौत हुई है, फिलहाल 331 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोलापुर जिले में 55 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1135 हो गया है. इसमें से 476 बाधितों को डिस्चार्ज मिल चुका है. अब तक कुल 94 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल 565 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. सांगली जिले में आज 2 नए मरीजों के बाद कोरोना बाधितों की संख्या 124 हो गई है जिसमें से 4 की मौत हो चुकी है और 70 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. फिलहाल 50 मरीजों का इलाज चल रहा है. आज नए से मिले 15 पॉजिटिव मरीजों के बाद कोल्हापुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 645 हो गई है. इसमें से 269 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिले में अब तक 6 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल 370 मरीजों का इलाज जारी है.