File Photo
File Photo

    Loading

    पुडुचेरी: पुडुचेरी में 264 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या 1.17 लाख पर पहुंच गयी है। ये नए मामले बुधवार को सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए। केंद्र शासित प्रदेश में 8,098 नमूनों की जांच के बाद ये नए मामले सामने आए। 

    संक्रमण के नए मामलों में से पुडुचेरी में 207, करईकल में 40, यनम में दो और माहे में 15 मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के से एक और व्यक्ति के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1749 हो गयी है। विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि अभी तक 13,08,198 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को 254 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 1,13,146 हो गयी है। 

    मृत्यु दर और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.49 प्रतिशत और 96.50 प्रतिशत है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,354 है। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 37,283 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों और 22,888 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। (एजेंसी)