28 सांसदों को स्थान नहीं, BJP ने जीत की संभावना वालों को प्रत्याशी बनाया

Loading

जीत (Loksabha Elections 2024) की संभावना रखनेवाले नेताओं को ही बीजेपी (BJP) ने अपनी दूसरी सूची में उम्मीदवार (BJP Candidates) घोषित किया है। 11 राज्यों की 72 सीटों के प्रत्याशियों की सूची में पार्टी के वर्तमान 28 सांसदों को स्थान नहीं दिया गया।  इसके पहले बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची 2 मार्च को जारी की थी।  उस सूची में उन प्रत्याशियों के नाम थे जो अभी लोकसभा सदस्य हैं।  उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया।  दूसरी सूची में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और त्रिपुरा के उम्मीदवारों का समावेश है। 

जिन लोगों को दूसरी सूची में टिकट नहीं दिया गया उनमें 3 पूर्व मुख्य मंत्रियों, 9 केंद्रीय मंत्रियों, 2 राज्यसभा सदस्यों तथा 15 महिला सदस्यों का समावेश है।  370 सीट हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी टिकट देने के मामले में नापतौल कर चल रही है।  पार्टी को यह चिंता नहीं है कि टिकट नहीं देने से कोई नाराज हो जाएगा।  वह जानती है कि पार्टी अनुशासन से सभी दबे हुए हैं।  पर्याप्त आकलन कर उसने ऐसे उम्मीदवार तय किए हैं जिनकी जीत के बारे में वह काफी हद तक आश्वस्त है। 

दूसरी सूची में महाराष्ट्र के 20 प्रत्याशी हैं।  इनमें 2 एसटी और 1 एससी है और 5 महिलाओं का समावेश है।  पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे काफी समय से असंतुष्ट नजर आ रही थीं।  उनका प्रभाव देखते हुए उन्हें बीड से टिकट दिया गया है।  नितिन गडकरी की सीनियारिटी, उल्लेखनीय कामकाज व क्षेत्र में प्रभाव देखते हुए उन्हें नागपुर से पुन: टिकट मिलना तय ही था लेकिन पहली सूची में नाम नहीं होने से पिछले दिनों अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।  गडकरी तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।  2014 और 2019 में वह भारी बहुमत से जीते थे।

देखना दिलचस्प होगा कि नागपुर से गडकरी के मुकाबले कांग्रेस किसे खड़ा करती है।  पीयूष गोयल उत्तर मुंबई से पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।  इसके पहले वह 2010 से राज्यसभा सदस्य रहे हैं।  प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के साथ उनका अच्छा तालमेल रहा है। उत्तर मुंबई उनके लिए सुरक्षित चुनाव क्षेत्र माना जा रहा है।  चंद्रपुर से महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को मजबूत मानकर टिकट दिया गया है। 

2019 में बीजेपी के हंसराज अहीर इस सीट से हार गए थे।  महाराष्ट्र में 5 वर्तमान सांसदों को टिकट नहीं दिया गया।  पुणे में बीजेपी सांसद गिरीश बापट के निधन से खाली सीट पर महापौर मुरलीधर मोहोल को टिकट दिया गया।  बारामती का मुकाबला इस बार दिलचस्प होगा जहां ननद-भाभी की टक्कर होगी वहां वर्तमान सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अजीत पवार ने अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारने की योजना बनाई है लेकिन शिंदे गुट के विजय शिवतारे ने वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर खलबली मचा दी है।  अकोला में बीजेपी ने अपने अस्वस्थ सांसद संजय धोत्रे की जगह उनके बेटे अनूप धोत्रे को प्रत्याशी बनाया है।