
राजस्थान ने जीता मैच
राहुल तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी आतिशी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रविवार को यहां मयंक अग्रवाल के शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को चार विकेट से हरा दिया।
18वां ओवर समाप्त
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 18 ओवर के बाद 203/3. राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया 29 गेंदों पर 47 रन और रॉबिन उथप्पा 3 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
17वां ओवर समाप्त
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 17 ओवर के बाद 173/2. राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया 21 गेंदों पर 14 रन और रॉबिन उथप्पा 3 गेंदों पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16वां ओवर समाप्त
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 16 ओवर के बाद 161/2. राहुल तेवतिया और संजू सेमसन क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया 21 गेंदों पर 14 रन और संजू सेमसन 41 गेंदों पर 85 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15वां ओवर समाप्त
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 15 ओवर के बाद 140/2. राहुल तेवतिया और संजू सेमसन क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया 21 गेंदों पर 14 रन और संजू सेमसन 35 गेंदों पर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14वां ओवर समाप्त
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 14 ओवर के बाद 132/2. राहुल तेवतिया और संजू सेमसन क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया 16 गेंदों पर 7 रन और संजू सेमसन 34 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.
13वां ओवर समाप्त
राजस्थान रॉयल्स (RR)- 13 ओवर के बाद 122/2. राहुल तेवतिया और संजू सेमसन क्रीज पर मौजूद. राहुल तेवतिया 13 गेंदों पर 5 रन और संजू सेमसन 31 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं.
संजू सेमसन की बेहतरीन बैटिंग, पूरा किया अर्धशतक।
शारजाह. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की दुबई में धमाकेदार शुरुआत हो गई है. इस सीजन में अभी तक आठ मैच खेले जा चुके हैं. वहीं आज नौवां मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. जो भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
राजस्थान जहां लगातार दूसरा मैच जितने के लिए मैदान उतरेगी, वहीं पंजाब की टीम पिछले मुक़ाबले में मिली बड़ी जीत को बरक़रार रखने की कोशिश करेगी. पंजाब का जहां सीजन में दूसरा मैच है, वहीं राजस्थान का दूसरा. दोनों ही टीमें अपने एक एक मैच जीते हैं.