अभी तो मैं जवान हूं, राजनीति का पहलवान हूं

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, हमें लगता है कि मन की मजबूती और सत्ता की आसक्ति नेता को अहसास दिलाती है कि वह अभी भी जवान है और बुढ़ापा उससे कोसों दूर है. ऐसी दिव्य अनुभूति 83 वर्षीय शरद पवार को हुई है. उन्होंने आत्मविश्वास पूर्वक कहा कि अभी मेरी उम्र नहीं हुई है. मुझमें अच्छे-अच्छों को सीधा करने की ताकत है. इस बारे में आपकी क्या राय है?’’

हमने कहा, ‘‘कुछ लोग कहते हैं कि एज इज जस्ट ए नंबर (उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है) लोग यह भी कहते हैं कि ए मैन इज ऐज ओल्ड ऐज ही फील्स (किसी व्यक्ति की उम्र उतनी ही माननी चाहिए जैसा कि वह महसूस करता है) यदि शरद पवार खुद को जवान मानते हैं तो उनकी भावना का सम्मान करना चाहिए. सरकार अपने कर्मचारी को व्यर्थ ही 58 या 60 वर्ष की उम्र में बूढ़ा मानकर रिटायर कर देती है. उसे पवार के वचनों पर भरोसा करते हुए मान लेना चाहिए कि इंसान 83 वर्ष की आयु में भी जवान रह सकता है. यह दुनिया के वैज्ञानिकों और मेडिकल साइंस के लिए बड़ी चुनौती है.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, राजनीति और फिल्मी दुनिया में कोई बूढ़ा नहीं होता. शाहरूख खान इस उम्र में भी ‘जवान’ नामक फिल्म के हीरो हैं. काजोल से लेकर दीपिका तक से रोमांस करते हैं. यही हाल आमिर खान और सलमान खान का है जो 60 वर्ष की उम्र के करीब पहुंचने जा रहे हैं. वे कॉलेज स्टुडेंट का रोल भी निभा सकते हैं. जवान दिखाने के लिए बाल रंग लो, दांतों की बत्तीसी लगा लो. सींग कटवा कर बछड़ों में मिल जाओ.’’

हमने कहा, ‘‘फिल्मी गीतों में जवानी का गुणगान किया गया है आपने शीला की जवानी गीत सुना होगा. फिल्म तुमसा नहीं देखा में शम्मी कपूर ने गाया था- जवानी आई मस्त-मस्त बिन पिए जलाती चल रही है राह में दीये! देवआनंद की पुरानी फिल्म टैक्सी ड्राइवर में शीला रमानी नाचते हुए गाती है- जियो, जीने दो, चढ़ती जवानी के दिन हैं. नूरजहां ने गाया था- जवां है मोहब्बत हसीं है जमाना, लुटाया है जिन्हें खुशी का खजाना! फिल्म नया दौर का गीत था- ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का, इस देश का यारो क्या कहना!’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, हम पवार के कथन को अच्छी तरह समझ गए. उनका तात्पर्य यह है- देख इधर देख तेरा ध्यान कहां है, सिर पे बुढ़ापा है मगर दिल तो जवां है.’’