Fakhar Zaman, India Vs Pakistan

Loading

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आज के मैच पर पूरी दुनिया की नज़रे टिकी हुई है। भारत की और से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। दोनों के बीच 121 रन की पार्टनरशिप हुई। इसी के साथ दोनों ने शानदार अर्धशतक जमाया।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को काफी परेशान किया। हालांकि, स्पिनर शादाब खान ने रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान शर्मा ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल है। इसके कुछ समय बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए। उन्हें शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया। शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल हैं। अब क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल मौजूद है।

फिलहाल, कोलंबो में भारी बारिश के कारण खेल रुक गया है। इस बीच इंटरनेट पर पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्राउंड स्टाफ को मदद करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फखर मैदान पर ग्राउंड स्टाफ के साथ पर कवर्स खींच रहे हैं। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और फखर की सराहना भी कर रहे हैं।

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी