PIC: ICC/Twitter
PIC: ICC/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से भारत को हराया है। तीन मैचों वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ, जबकि पहले मुकाबले में कीवी टीम ने जीत दर्ज की थी।

    इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 47.3 ओवर में केवल 219 रन बना पाई। इस मुकाबले में भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 49 रन बनाए। जिसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट दिया।

    लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवरों में 104 रन ही बना पाई। जिसके बाद बारिश ने खलल पैदा कर दी। इसी वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। हालाँकि, डकवर्थ लुईस पद्धति के हिसाब से न्यूजीलैंड की टीम 50 रन से आगे चल रही है, लेकिन मैच को पूरा करने के लिए कम से कम 20 ओवर खेले जाने चाहिए थे।