TEAM INDIA

Loading

नई दिल्ली. जहां एक तरफ टीम इंडिया (Team India) ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। मगर इससे पहले टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भी खेलना है। वहीं एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा। पहला मैच ही नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। जबकि इसका फाइनल 17 सितंबर को होगा। 

वहीं एशिया कप के लिए पाकिस्तान बांग्लादेश के बाद नेपाल ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी आज (15 अगस्त) को अपनी टीम का ऐलान कर सकता है। इसके साथ टीम इंडिया की कमान इस बार भी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है।

जानकारी हो कि इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर एशिया कप होना है। ऐसे में एशिया कप के मेजबान पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। 

वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी। इसके बाद भारतीय दूसरा ग्रुप मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को खेलेगी। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं। यदि भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेलेगी। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही हो रहा है। ऐसे में इतने मैच खेलना वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम के लिए भी अच्छा साबित होगा।

ये हैं टीम इंडिया की 17 सदस्यीय संभावित टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल। 

एशिया कप और टीम इंडिया 

देखा जाए तो एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है। अब तक के इतिहास भी देखें तो में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है। जबकि श्रीलंका फिलहाल दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है। पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) इस ख़ास खिताब अपने नाम कर सकी।

ऐसा है एशिया कप का शेड्यूल:

  • 30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान 
  • 31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी 
  • 2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी 
  • 3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर 
  • 4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी 
  • 5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान – लाहौर 

जानें सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल 

  • 6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर 
  • 9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो 
  • 10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो 
  • 12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो 
  • 14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो 
  • 15 सितंबर: A2 vs B2 – कोलंबो 
  • 17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो