cricket-ravichandran ashwin-to-miss-west-indies-series-rohit-sharma-fit-to-lead

इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा खेलते हुए दिखाई दे सकते है

    Loading

    नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अगले महीने वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने वाले है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हुए दिखाई दे सकते है। रोहित शर्मा चोट के कारण साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा सके थे। लेकिन,अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं।

    भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) में टेस्ट सीरीज में 1-2 से जबकि वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली थी। इस बीच वेस्टइंडीज सीरीज (India vs West Indies) शुरू होने से पहले  भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस सीरीज से बाहर हो गए है।

    मिली हुई खबर के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) चोट के कारण लगभग तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें वनडे खेलने का मौका मिला था। अश्विन 5 साल बाद वनडे मैच में नज़र आए थे।लेकिन वह वनडे सीरीज में  कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे और टी-20 सीरीज में अश्विन की जगह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में है, जबकि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है। ऐसे में हर सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए महत्वपूर्ण है।

    वनडे सीरीज का शेड्यूल

    6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद

    9 फरवरी: दूसरा वनडे, अहमदाबाद

    11 फरवरी: तीसरा वनडे, अहमदाबाद

    टी20 सीरीज का शेड्यूल

    16 फरवरी: पहला टी20, कोलकाता

    18 फरवरी: दूसरा टी20, कोलकाता

    20 फरवरी: तीसरा टी20, कोलकाता