बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान वनडे सीरीज का पहला मैच 5 जुलाई को, जानिए पूरा शेड्यूल और दोनों देशों की टीम

Loading

-विनय कुमार

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (BAN vs AFG ODI Series 2023) बुधवार, 5 जुलाई से आरंभ हो रही है।

अफ़ग़ानिस्तान की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। इस सीरीज का पहला मैच चटगांव ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।  यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे आरंभ होगा। इस मैच का टीवी में भारत में लाइव टेलीकास्ट तो नहीं  होगा। लेकिन, Fancode App पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 11 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। जिसमें 7 मैचों में बांग्लादेश और मैचों में  4 अफगानिस्तान ने जीत दर्ज़ की है। रिकॉर्ड्स ये भी बता रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ अफ़ग़ानिस्तान ने अब तक एक भी वनडे सीरीज नहीं जीती है।

BAN vs AFG ODI Series का पूरा शेड्यूल

पहला मैच – 5 जुलाई

दूसरा मैच – 8 जुलाई

तीसरा मैच -11 जुलाई

बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की वनडे टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम

Bangladesh की टीम

तमीम इकबाल (कप्तान), लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, और मोहम्मद नईम।

Afghanistan की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अली खिल (विकेटकीपर), रियाज हसन, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, शाहिदुल्लाह कमाल, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, जिया उर रहमान अकबर, इजहारुलहक नवीद, अब्दुल रहमान, वफदर मोमंद, सलीम सफी और सैयद अहमद शिरजाद।