Sachin Tendulkar, Dravid, Harbhajan , Anil Kumble

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (SL vs IND Test Series, 2022) का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली के मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट मैच होगा। इस मैच में उतरते ही विराग भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले 11 खिलाड़ी 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं।

    100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इंडियन क्रिकेटर्स और उनके रिकॉर्ड

    सचिन तेंडुलकर- 200 

    राहुल द्रविड़- 163

    वीवीएस लक्ष्मण- 134

    अनिल कुंबले- 132

    कपिल देव- 131

    सुनील गावस्कर- 125 

    दिलीप वेंगसरकर- 116

    सौरव गांगुली- 113

    ईशांत शर्मा- 105 

    वीरेंद्र सहवाग- 104

    हरभजन सिंह- 103

    विराट कोहली- 99 मैच, 7962 रन, 27 सेंचुरी

    सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar)

    200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 329 पारियों में 53.78 के एवरेज से 15921 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 248 रन नॉट आउट है। तेंडुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 51 सेंचुरी और 68 हाफ सेंचुरी लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 46 विकेट भी चटकाए हैं। सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

    राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)

    भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेले कुल 164 टेस्ट मैच की 286 पारियों में 52.31 के एवरेज से 13288 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 सेंचुरी और 63 हाफ सेंचुरी लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 270 रन रहा है।

    वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman)

    भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इंडियन क्रिकेटर्स की लिस्ट में वीवीएस लक्ष्मण तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 134 टेस्ट मैच की 225 पारियों में 45.97 के एवरेज से 8781 रन बनाए हैं। उनके नाम 17 सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी हैं। अपने करियर में वीवीएस 34 बार नॉट आउट रहे हैं। उनका बेस्ट स्कोर 281 रन रहा है।

    अनिल कुंबले (Anil Kumble)

    टीम इंडिया के पूर्व महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भारत के लिए 132 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 236 पारियों में बोलिंग करते हुए 619 विकेट चटकाए हैं। अंतर्रष्ट्रीय  क्रिकेट के इतिहास में अनिल कुंबले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में 10 के 10 विकेट लिए हैं। कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बोलर भी हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार 5 विकेट (Anil Kumble 5 wickets Hall) और 8 बार 10 विकेट लिए हैं।

    कपिल देव (Kapil Dev)

    सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में हरियाणा हरिकेन कपिल देव (Haryana Hurricane Kapil Dev) 5वें नंबर पर हैं। उन्होंने 184 मैचों में 31.05 के एवरेज से 5248 रन बनाए। इसमें 8 सेंचुरी और 27 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 163 रन है। कपिल देव (Kapil Dev) ने 184 मैचों की 227 पारियों में बोलिंग की और 434 विकेट चटकाए। उन्होंने 23 बार 5 विकेट (5 Wickets Hall) और 2 बार 10 विकेट (10 Wickets Hall) भी लिए हैं। कपिल देव के नाम किसी एक टेस्ट मैच की एक पारी में 9 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान भी है।

    सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)

    लिटल मास्टर सुनील गावस्कर (Little Master Sunil Gavaskar) ने 125 टेस्ट मैचों की 214 पारियों में 51.12 के एवरेज से 10122 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से  34 सेंचुरी और 45 हाफ सेंचुरी निकले। बिना किसी ब्रेक के, यानी, लगातार 106 टेस्ट मैच खेलने का कीर्तिमान भी उनके नाम दर्ज है। एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर 4थे पायदान पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ (WI vs IND Test Match Sunil Gavaskar) 732 रन बनाए थे।

    दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar)

    दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने अपने टेस्ट करियर में खेले कुल 116 मैच की 185 पारियों में 42.13 के एवरेज से 6868 रन बनाए, जिसमें 17 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी भी हैं। उनका बेस्ट टेस्ट स्कोर 166 रन है। गौरतलब है कि दिलीप वेंगसरकर का नाम उन खिलाड़ियों में शुमार है, जो अपने टेस्ट करियर के 100वें टे मैच में शून्य पर आउट हुए। आपको याद दिला दें कि दिलीप वेंगसरकर ने  एक ही मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों के साथ टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत भी की है।

    सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

    सौरव गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में खेले कुल 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 42.17 के एवरेज से 7212 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 16 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी लगाई और गेंदबाजी में 99 पारियों में 32 विकेट भी हासिल किए।

    ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)

    ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) इकलौते भारतीय फास्ट बोलर हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इशांत ने 105 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 311 विकेट  चटकाए हैं। 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले वे इकलौते इंडियन बोलर हैं, और अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने हुए हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (SL vs IND Test Series, 2022) में वे नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 11 बार 5 विकेट (5 Wickets Hall) हासिल किया है।

    वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)

    भारत के महामारक सलामी बल्लेबाज वीरेंद सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने टेस्ट करियर में खेले कुल 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में लगभग 50 के एवरेज से 8586 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 319 रन है। उनके बल्ले से 23 टेस्ट सेंचुरी और 50 हाफ सेंचुरी हैं। इतिहास गवाह है कि वीरेंद सहवाग (Virender Sehwag) टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने बोलिंग भी की है और 40 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी लगाने के मामले में वे जॉइंट तौर पर टॉप पर हैं।

    हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

    भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) 11वें पायदान पर हैं। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में खेले कुल 103 टेस्ट मैचों की 190 पारियों में 417 विकेट हासिल किए हैं। हरभजन सिंह ने 25 बार 5 विकेट हॉल (5 Wickets Hall) और 5 बार 10 विकेट (10 Wickets Hall) लिए हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में भी कई बार जलवा दिखाया है। कई उपयोगी पारियां खेली हैं। हरभजन ने 145 टेस्ट पारियों में 18.22 के एवरेज से 2224 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 115 रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी भी लगाए हैं।