IND vs SL LIVE World Cup 2023 | वर्ल्ड कप में भारत की लगातार सातवीं जीत, श्रीलंका को 302 रन से दी करारी शिकस्त | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटNovember, 02 2023

वर्ल्ड कप में भारत की लगातार सातवीं जीत, श्रीलंका को 302 रन से दी करारी शिकस्त

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
21:02 PMNov 02, 2023

सेमीफाइनल में भारत

श्रीलंका को 302 रन से करारी शिकस्त देकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. अंक तालिका में टीम 14 अंक के साथ पहले स्थान पर बैठ गई है. भारत अब अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को होना है.    

20:59 PMNov 02, 2023

इस तरह रहा भारत और श्रीलंका का मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जहां टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि गिल और विराट कोहली ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. गिल 92 और कोहली 88 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. 

जबकि श्रेयस अय्यर भी शतक से चूक गए और 82 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा केएल राहुल 21 रन, सूर्यकुमार यादव 12 रन, मोहम्मद शमी 2 रन और रविंद्र जडेजा 35 रन बनाकर आउट हुए. जबकि जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर नाबाद रहे. टीम ने श्रीलंका के सामने 358 रन का टारगेट रखा. वहीं श्रीलंका की तरफ से मदुशंका ने पांच विकेट और चमीरा ने 1 विकेट अपने नाम किए.

358 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत काफी ख़राब रही. श्रीलंका ने पहले ही गेंद पर अपने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को खो दिया, उन्हने बुमराह ने आउट किया. उसके बाद मानों विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं. श्रीलंका की पूरी टीम 55 रन पर ही सिमट गई और भारत ने 302 रन से जीत दर्ज की.

इस मैच में मोहम्मद शमी ने पंजा खोला, जबकि सिराज ने अपने नाम 3 विकेट किए। इसके अलावा बुमराह ने 1 विकेट झटके और रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट चटकाए। भारत ने इस जीत के साथ ही इस विश्व कप में लगातार अपनी सातवी जीत दर्ज कर ली है। 

20:50 PMNov 02, 2023

भारत ने 302 रन से श्रीलंका को दी मात

358 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भारत ने करारी मात दी है. टीम इंडिया ने 302 रन से इस मुकाबले में जीत दर्ज की है. भारत की तरफ से शमी ने अपना पंजा खोला. जबकि सिराज ने 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा बुमराह और जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किए. इसी के साथ भारत ने इस विश्व कप में लगातार अपनी सातवी जीत दर्ज की है.   

19:45 PMNov 02, 2023

श्रीलंका 10 ओवर के बाद 14/6

श्रीलंका टीम की शुरुआती बेहद खराब रही. 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की आधी टीम 10 ओवर के अंदर ही आउट  हो चूकी है. 10 ओवर में श्रीलंका के 14 रन बने हैं और 6 विकेट गिर चूके हैं. भारत के गेंदबाज सिराज ने तीन विकेट झटके, जबकि शमी ने 2 और बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किए. 

19:03 PMNov 02, 2023

बुमराह-सिराज का जलवा

भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर शानदार शुरआत की. पहली गेंद पर पथुम निसांका को उन्होंने lbw कर शून्य पर वापस भेजा. उसके बाद मोहम्मद सिराज ने आते ही अपनी पहली गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को शून्य पर lbw कर आउट किया, इतना ही नहीं उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. सदीरा समरविक्रमा को भी उन्होंने आउट किया. 

18:19 PMNov 02, 2023

ऐसी रही भारत की पारी

मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जहां टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, वह 2 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि गिल और विराट कोहली ने मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. गिल 92 और कोहली 88 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. जबकि श्रेयस अय्यर भी शतक से चूक गए और 82 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा केएल राहुल 21 रन, सूर्यकुमार यादव 12 रन, मोहम्मद शमी 2 रन और रविंद्र जडेजा 35 रन बनाकर आउट हुए. जबकि जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं श्रीलंका की तरफ से मदुशंका ने पांच विकेट और चमीरा ने 1 विकेट अपने नाम किए.
18:17 PMNov 02, 2023

श्रीलंका के सामने 358 रन का लक्ष्य

भारत ने श्रीलंका के सामने 358 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 88 और श्रेयस अय्यक ने 82 रन बनाए। वहीँ श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने पांच विकेट लिए.

17:41 PMNov 02, 2023

श्रेयस का अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में वनडे करियर का 16वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. फिलहाल श्रेयस और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 309/5 है.   

17:06 PMNov 02, 2023

विराट-गिल शतक से चूके

शुभमन गिल शतक से चूक गए हैं. उन्होंने 92 रन की शानदार पारी खेलकर वापस पवेलियन लौट गए. उनके बाद विराट कोहली भी शतक नहीं लगा पाए और 88 रन पर आउट हो गए. मदुशंका ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 255/3 है.    

 

16:25 PMNov 02, 2023

शतक से चुके गिल

शुभमन गिल अपने शतक के चूक गए. वह 92 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे. दिलशान मदुशंका ने गिल को अपना शिकार बनाया. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 193/2 है. 
Load More

Loading

मुंबई: विश्व कप (World Cup 2023) में आज यानी गुरुवार 2 नवंबर का भारत का सामना श्रीलंका (IND vs SL) से होने जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में खेला जा रहा है। इस विश्व कप में भारत का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। टीम ने अब इस टूर्नामेंट में खेले गए अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि दूसरी तरफ श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं किया है। ऐसे में श्रीलंका के लिए टीम इंडिया को हराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

वहीं इस मैच में टीम इंडिया अगर श्रीलंका को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम डायरेक्ट सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि दूसरी तरफ अगर श्रीलंका इस मुकाबले को हार जाती है उसके लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में श्रीलंका के नज़रिए से यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.