ICC women”s t20 world cup final 2020: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगी गेंदबाजी

नई दिल्ली. पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। ये दोनों टिमें आज ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेलने जा रही है। टॉस जीतकर

Loading

नई दिल्ली. पहली बार टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। ये दोनों टिमें आज ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप  फाइनल मैच खेलने जा रही है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है वहीं  भारत गेंदबाजी करेगी। बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया चार बार की चैम्पियन रह चुकी है। वहीं भारतीय टीम इससे पहले तक अब तक तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी.

टी-20 विश्व कप 2020 संस्करण  में  भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी पारी खेली है, भारत ने  पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को  17 रनों से  हराया है। टॉस जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत को शानदार गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने से रोकना होगा। इस में कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। बता दें कि  हरमनप्रीत आज अपना 31 जन्मदिन मना रही है, निश्चित है कि वे अपने जन्मदिन को खास बनना चाहेंगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी काफी आक्रमक रही है। ऑस्ट्रेलिया का अभी तक का स्कोर 7.1(55) एलिसा हिली और बेथ मूनी क्रीज पर हैं।

टीमें

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्ज, तानिया भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति, राजेश्वरी गायाकवाड़, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूनम यादव, राधा यादव.

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हिली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रचेल हायेनेस, निकोला कैरी, सोफी मोलिनेयुक्स, जॉर्जिया वारेहैम, डेलिसा किममिंसे, मेगान स्कट