Rataj Patidar
PTI Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    ज़िंदगी कई इम्तिहान लेती है, तो कभी एक ही इम्तिहान किस्मत के ताले खोल देती है।IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम की तरफ से खेले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। IPL Eliminator 2022 मुकाबले में उनका बल्ला कुछ ऐसा कहर बनकर टूटा कि लोगों के दिलों में अपनी जगह बना गए। जब उस मुकाबले में करो या मरो का वक्त आया, जब विराट कोहली (Virat Kohli) और फैफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) सस्ते में निपट गए थे, तब रजत ने मोर्चा संभाला था और सिर्फ 54 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 112 रनों की यादगार पारी खेली थी और नॉट आउट रहे थे। उसके बाद Ranji Trophy 2021-22 Final Mumbai vs Madhya Pradesh में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी दिखाई।

    Ranji Trophy 2021-22 के दूसरे टॉप स्कोरर

    रणजी ट्रॉफी के ताज़ा सीज़न में मुंबई टीम के सरफराज़ के खान ने कुल खेले 6 मैचों में 982 रन बनाकर सीज़न के टॉप स्कोरर बने। और, इस ताज़ा सीज़न की चैंपियन टीम मध्य प्रदेश के चैंपियन बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ने इस सीजन में कुल खेले 6 मैचों में 658 रन बनाए और सीज़न के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 82.85 की औसत से रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 2 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी भी निकली।

    IPL 2022 की बात हो या रणजी ट्रॉफी की, रजत पाटीदार ने अपने प्रदर्शन से बताया कि वे एक शानदार बल्लेबाज़ हैं। गौरतलब है कि उन्होंने रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने IPL 2022 के Play-Off मुकाबलों में एक सेंचुरी के साथ 170 रन बनाए।  आईपीएल के इतिहास में प्ले-ऑफ मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वे दूसरे बल्लेबाज बने। आपको याद दिला दें कि प्लेऑफ मैचों में उनसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान डेविड वॉर्नर (David Warner IPL Play-Off Runs) के नाम है, जिन्होंने IPL 2016 में प्ले-ऑफ मैचों में 190 रन बनाए थे। IPL 2022 में कुल खेले 8 मैचों की 7 पारियों में रजत पाटीदार 1 बार नॉटआउट रहे और 55.50 की औसत से 333 रन बनाए। इस आंकड़े में उनकी एक बेहतरीन सेंचुरी और 2 जानदार हाफ सेंचुरी शामिल है।

    रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल मुकाबले में खेली विनिंग पारी

    अभी-अभी समाप्त हुई Ranji Trophy 2021-22 Final Match में मुंबई के खिलाफ मध्य प्रदेश की तरफ से रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ये भी साबित किया कि T20 ही नहीं, बल्कि इनिंग क्रिकेट में भी वे एक बेहतर खिलाड़ी हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 219 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की पारी खेली।

    गौरतलब है कि IPL 2021 में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को RCB ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था। लेकिन, अपने उस पहले सीजन में वे सिर्फ 17.75 की औसत से 71 रन ही बना पाए थे। उसके बाद IPL Mega Auction-2022 में जब ऑक्शनर की तरफ से कई बार रजत पाटीदार का नाम पुकारने के बावजूद RCB ने उनके पिछले प्रदर्शन की वजह से उन्हें नहीं खरीदा। लेकिन, बाद में लवनिथ सिसोदिया के इंजर्ड होकर सीज़न से बाहर निकलने के कारण रजत पाटीदार की किस्मत खुल गई। उनको मौका मिला और वो मुकद्दर के सिकंदर बन गए।