IND vs ENG 4th Test | पहला दिन का खेला खत्म: शतक बनाकर नाबाद लौटे जो रूट, टेस्ट डेब्यू में आकाश दीप ने झटके 3 विकेट | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटFebruary, 23 2024

पहला दिन का खेला खत्म: शतक बनाकर नाबाद लौटे जो रूट, टेस्ट डेब्यू में आकाश दीप ने झटके 3 विकेट

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
16:45 PMFeb 23, 2024

पहले दिन का खेल खत्म

चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन है. जो रूट ने शतक लगाकर इंग्लैंड की पारी को संभाला. बेन फोक्स ने भी 47 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया. दिन का खेल खत्म होने तक रूट 106 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने 3 विकेट झटके, जबकि सिराज ने दो और अश्विन और जडेजा को 1-1 विकेट मिला.

16:15 PMFeb 23, 2024

जो रूट का शतक

जो रूट ने चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. यह शतक तब उनके बल्ले से निकला जब इंग्लैंड को इसकी काफी जरूरत थी. 219 गेंद पर रूट ने शतक जड़ा है. इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन है.

15:30 PMFeb 23, 2024

टॉम हॉर्टली आउट

भारतीय टीम को सातवीं कामयाबी मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने टॉम हॉर्टली को बोल्ड आउट किया. टॉम हॉर्टली ने 26 गेंदों पर 13 रन बनाए. अब इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 245 रन है. क्रीज पर अब जो रूट और ओली रॉबिनसन मौजूद हैं.



15:24 PMFeb 23, 2024

शतक की ओर आगे बढ़े जो रूट

जो रूट तेजी से शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. 74 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान 240 रन है. रूट 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि उनके साथ टॉम हार्टली भी 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

14:53 PMFeb 23, 2024

अर्धशतक से चूके फोक्स

बेन फोक्स अर्धशतक से चूक गए. वह 126 गेंदों पर 47 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. अब जो रूट के साथ टॉम हार्टली क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड का स्कोर 68 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 225 रन है.      

14:29 PMFeb 23, 2024

टी ब्रेक तक इंग्लैंड 198/5

112 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी संभलती हुई दिखाई दे रही है. जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है. टी ब्रेक होने तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन है. रूट 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. फोक्स ने 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पहले दिन का आखिरी सेशन दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.

13:49 PMFeb 23, 2024

जो रूट का अर्धशतक

जो रूट ने चार चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है. जबकि बेन फोक्स 82 गेंद में दो चौकों के साथ 25 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 178 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 184 रन है.

 

12:57 PMFeb 23, 2024

जो रूट और बेन फोक्स ने संभाली पारी

लंच के बाद जो रूट और बेन फोक्स की जोड़ी ने इंग्लैंड के लिए संभल कर खेलना शुरू किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 95 गेंदों पर 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है।  दोनों खिलाड़ी स्पिन और तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक जो रूट 86 गेंद पर 40 रन और बेन फोक्स 51 गेदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे।

12:29 PMFeb 23, 2024

लंच तक बनाए 5 विकेट खोकर 112 रन

रविन्द्र जडेजा की गेंद पर कप्तान बेन स्टोक के आउट होने के बाद लंच घोषित कर दिया गया। तब तक इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 112 रन बना लिए थे। कप्तान समेत टॉप आर्डर के 5 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। इस दौरान आकाशदीप के 3 और अश्विन-जडेजा के एक-एक विकेट मिले थे।

 

11:21 AMFeb 23, 2024

रविचंद्रन अश्विन ने लिया 100वां विकेट

लंच के पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां विकेट हासिल किया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को 38 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। हालांकि फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, लेकिन भारतीय टीम द्वारा लिए गए रिव्यू के बाद उनको आउट करार दिया गया। इस तरह से इंग्लैंड ने पहले सत्र में चार विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे। इसी के साथ जो रूट और बेयरस्टो के बीच 52 रनों की  साझेदारी भी टूट गई।

 

Load More

Loading

नई दिल्ली/रांची: आज इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। देखा जाए तो आज इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में शोएब बशीर और ओली रॉबिनसन को शामिल किया है। वहीं आज टीम इंडिया में तेज गेंदबाज आकाश दीप पदार्पण करेंगे।

आज इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद निजी कारणों से दौरा छोड़कर चले गए हैं जबकि रॉबिनसन को मार्क वुड पर तरजीह दी गई है। बता दें कि, भारत ने पहले विशाखापट्टनम और फिर राजकोट टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली।

ऐसी है प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंडःबेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, ऑली रॉबिनसन, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.