बर्मिंघम टेस्ट में बारिश कर सकती है गुड गोबर, जानिए मौसम का अनुमान

    Loading

     -विनय कुमार

    भारत और इग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे IND vs ENG Test Series, 2001 का पांचवां और अंतिम मैच के बी नतीजा हों की आशंका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 जुलाई तक बारिश की पूरी संभावना है। 3 से 4 घंटे तक तेज बारिश हो सकती है।

    आपको याद दिला दें कि इस मैच के पहले दिन भी बारिश के कारण मैच लगभग एक घंटे तक रोका गया था। और, पहले दिन का खेल 17 ओवर कम खेला गया।

    5 जुलाई तक के मौसम का अनुमान

    मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार, 3 जुलाई को भी बर्मिंघम में बारिश पड़ सकती है। हालांकि 25% ही बारिश की संभावना है। जबकि, तापमान 10 से 20 डिग्री के बीच रहेगा। चौथे दिन मौसम साफ रहेगा। इस दिन बारिश होने की संभावना केवल 3 फीसदी है और मैच के अंतिम दिन भी मौसम बढ़िया रहेगा। लेकिन, बारिश की संभावना 12 प्रतिशत है।

    दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

    टीम इंडिया

    शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Wicket-keeper), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (Captain)।

    टीम इंग्लैंड

    एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (Ben Stokes), सैम बिलिंग्स (Sam Billings), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।