ind-vs-eng-jasprit bumrah fan video-of-young-child-going-viral-in-india-vs-england-match-calling-bumrah-bumrah

    Loading

    लंदन: भारत और इंग्लैंड (India vs England Test Match) के बीच खेले एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की हर तरफ चर्चा हो रही है। बुमराह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 35 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। वहीं, गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने कमाल किया। उन्होंने इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को आउट करते इंग्लिश टीम को मुश्किल में डाल दिया। 

    एजबेस्टन में बतौर कप्तान बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन देख सब लोग खुश हो गए हैं। हर कोई उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर वहां मौजूद फैंस तक सभी लोग बुमराह की प्रशंसा कर रहे है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नन्हा बच्चा अपने पिता संग मैच देखते हुए नज़र आ रहा है।

    इस बीच बच्चा को खुशी के मारे में ‘बुमराह बुमराह’ चिल्लाता है। हालांकि बच्चे के मुंह से बुमराह शब्द अच्छी तरह से नहीं निकल पा रहे हैं। इस बीच वह ‘बुर्रम्मराह’ कहता हुआ नजर आ रहा है।अब सोशल मीडिया पर बुमराह के इस सबसे छोटे फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोग इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं और इसपर कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

    एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लिश टीम पांच विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए हैं। दूसरे दिन के खेल के समाप्ति के बाद इंग्लैंड, भारतीय टीम से अब भी 332 रनों से पीछे चल रही है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 47 गेंद में 12 और कैप्टन बेन स्टोक्स बिना खाता खोले नाबाद हैं।