भारत और न्यूज़ीलैंड में काटें की टक्कर आज, यहां देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

  • 18 साल से जीत का इंतजार
  • ICC के टूर्नामेंट में भारत नहीं जीत पाया न्यूजीलैंड से एक भी मैच
  • भारतीय फैंस को बेसब्री से जीत का इंतजार
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड पर सबकी होगी नज़र

Loading

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड 2021 (T20 World Cup 2021) में आज भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है। भारत का यह मैच न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के साथ होगा। जिसे भारत को जीतना बेहद ज़रूरी है। अन्यथा वह इस टूर्नामेंट (ICC World Cup Tournament) की रेस से बाहर हो जाएंगे। यानी टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। यही सामान परिस्थिति न्यूज़ीलैंड के साथ भी है। इसलिए इस मैच को बहुत महत्वपूर्ण मैच भी कहा जा रहा है। भारत पिछले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करारी हार का सामना किया है, जिसके बाद अब इस मैच में वह कमबैक करने की पूरी कोशिश करेगी। 

यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधों पर भारतीय टीम का दारोमदार होगा, वहीं केन विलियमसन (Kane Williamson) न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। भारत और न्यूज़ीलैंड का यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

गौरतलब है कि दोनों टीमों को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार मिली थी। भारत को पाकिस्तान ने दस विकेट से शिकस्त दी थी। जबकि न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम फिलहाल ग्रुप-2 में पांचवें नंबर पर है, वहीं कीवी टीम चौथे पायदान पर विराजमान है।

कैसे देखें भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले इस काटें के टक्कर वाले मुकाबले को दर्शक ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इस लिए आपको इस लिंक https://www.hotstar.com/in पर क्लिक करना होगा।

लाइव स्कोर के लिए 

वहीं इसका लाइव स्कोर आप हमारे वेबसाइट  https://www.enavabharat.com/  के इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। 

18 साल से जीत का इंतजार 

भारत साल 2003 के वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में कभी नहीं हरा पाया है। आखिरी बार इस साल हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें टकराई थीं। साउथम्पटन में हुए उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था। ऐसे में भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार टीम इंडिया 18 साल का यह इंतजार ज़रूर खत्म कर देगी। 

टीमें इस प्रकार हैं – 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर। 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमिसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।