ins vs sa Temba Bavuma brushes aside calls for change in batting approach after 3rd T20I defeat Would be foolish

    Loading

    विशाखापट्टनम: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की बल्लेबाजी भारत के खिलाफ तीसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (India vs South Africa 3rd T20) में दबाव में आ गयी लेकिन कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि पांच मैचों की श्रृंखला में महज एक हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना मूखर्तापूर्ण होगा।

    जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरूआत हुई जिससे वे पहले तीन ओवर में केवल 15 रन ही जोड़ सके लेकिन बावुमा ने कहा कि, ‘‘बतौर टीम यह हमेशा ही हमारी रणनीति रही है। ” भारत से मिली 48 रन की हार के बाद बावुमा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं। फिर अपने बड़े खिलाड़ियों के लिये तैयार करते हैं। ”

    उन्होंने कहा, ‘‘यही रणनीति रही है जो हमारे लिये कारगर रही है और महज एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा। ” बावुमा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने हमें दबाव में ला दिया। हम दबाव से नहीं निपट सके और वापसी कर उन पर दबाव नहीं बना सके जैसा हमने पहले दो मैचों में किया था। हालत उनके स्पिनरों के अनुकूल थे। परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिये उनके स्पिनरों की तारीफ करनी होगी।”

    उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, उनके कप्तान ने मैच के शुरू में ही स्पिनरों को लगा दिया और मुझे लगता है कि इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ। हमारे स्पिनर बाद में आये थे और हम मैदान पर इसी में पिछड़ गये। ” बावुमा ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में हम कोई भागीदारी नहीं बना सके और कोई लय नहीं बनी। पहले दो मैचों में हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज बल्लेबाजों के लिये दिन अच्छा नहीं रहा। ”(एजेंसी)