
एडीलेड. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दिन . रात के पहले क्रिकेट टेस्ट (Test Cricket) में गुरूवार को टॉस (Toss) जीतकर बल्लेबाजी (Batting) का फैसला किया ।
India playing XI for the 1st Test against Australia: P Shaw, M Agarwal, C Pujara, V Kohli, A Rahane, H Vihari, W Saha, R Ashwin, U Yadav, M Shami, J Bumrah https://t.co/NJwQThomHI
— ANI (@ANI) December 17, 2020
आज भारत के लिये मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी साव ही पारी की शुरूआत करेंगे जिनके खराब फार्म के कारण शुभमन गिल को मौका दिये जाने की अटकलें लगाई जा रही थी ।वहीं विकेटकीपर के तौर पर रिधिमान साहा को ही ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है । आस्ट्रेलिया के लिये भी खराब फार्म से जूझ रहे जो बर्न्स पर भरोसा रखा गया है । इसके अलावा कैमरन ग्रीन टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे ।