
एडीलेड. आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां 90 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिनर तक बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाये। इससे पहले भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गयी जो उसका टेस्ट मैचों में न्यूनतम स्कोर है। आस्ट्रेलिया अब लक्ष्य से 75 रन की जरूरत है। डिनर के समय मैथ्यू वेड 14 रन पर खेल रहे थे जबकि जो बर्न्स को अभी खाता खोलना है।
आस्ट्रेलिया पहली पारी : 191 रन
भारत दूसरी पारी
- पृथ्वी सॉव बो कमिन्स 04
- मयंक अग्रवाल का पेन बो हेजलवुड 09
- जसप्रीत बुमराह का एवं बो कमिन्स 02
- चेतेश्वर पुजारा का पेन बो कमिन्स 00
- विराट कोहली का ग्रीन बो कमिन्स 04
- अजिंक्य रहाणे का पेन बो हेजलवुड 00
- हनुमा विहारी का पेन बो हेजलवुड 08
- ऋद्धिमान साहा का लाबुशेन बो हेजलवुड 04
- रविचंद्रन अश्विन का पेन बो हेजलवुड 00
- उमेश यादव नाबाद 04
- मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट 01
कुल (21.2 ओवर में) 36 रन
विकेट पतन : 1-7, 2-15, 3-15, 4-15, 5-15 , 6-19, 7-26, 8-26, 9-31
गेंदबाजी
- स्टार्क 6-3-7-0
- कमिन्स 10.2-4-21-4
- हेजलवुड 5-3-8-5