File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: इंग्लैंड (IND W vs ENG W Series) के खिलाफ आगामी सिमित ओवर सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) की घोषणा हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को टी20 और वनडे टीम (IND W vs ENG W ODI and T20 Team) का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। 10 सितंबर को पहले टी20 मैच के साथ इस सीरीज का आगाज होगा। 

    किरण नवगिरे को टीम में जगह, झूलन की वापसी 

    इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है। इस बार टीम में नगालैंड की युवा खिलाड़ी किरण नवगिरे को भी जगह दी गई है। नवगिरे टी20 टीम का हिस्सा होने जा रही हैं। वहीं अनुभवी झूलन गोस्वामी और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी एकदिवसीय टीम में वापसी की है। गौरतलब है कि, झूलन इस साल हुए ODI विश्व कप के बाद से ही मैदान से दूर थीं।

    ऐसा है शेड्यूल 

    इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी20 10 सितंबर को डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मैच डर्बी और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 18 सितंबर को होव के सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में होगा। जबकि अगले दो मुकाबले कैंटरबरी और लॉर्ड्स में 21 और 24 सितंबर को खेला जाएगा।

    इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 

    भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, डी। हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगिरे 

    भारतीय ODI टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस। मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, डी। हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स