IPL 2022 BCCI to allow 25 percent capacity of crowd in stadiums as per COVID-19 protocols

लीग चरण के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से शुरू होगी।

    Loading

    नयी दिल्ली, मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में इस साल दर्शक स्टेडियम (Stadium) में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे। आयोजकों ने बुधवार को बताया कि स्टेडियम (Stadium) की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है।

    मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगा। आईपीएल (IPL 2022) की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा।”

    विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे।”

    आईपीएल में दो नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे। लीग चरण के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से शुरू होगी। (एजेंसी)