ipl 2022 hardik-pandya-to-bat-up-the-order-for-team-india-says-harbhajan-singh

हरभजन (Harbhajan Singh) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर तारीफ की है।

    Loading

    नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे है। वह इस सीजन में नयी टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं। हार्दिक पांड्या इस सीजन में बल्लेबाजी की साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखा रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 8 मैचों में 308 रन बनाए हैं और उनका औसत 51 से भी ज्यादा का है।

    बता दें कि, हार्दिक पांड्या पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे और  फिनिशर का रोल भी निभाते थे। लेकिन, इस सीजन में वह काफी अलग फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। वहीं, अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी हार्दिक के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं।

    हरभजन (Harbhajan Singh) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने हार्दिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी के लिए टॉप ऑर्डर में उतारना चाहिए। हालांकि हरभजन सिंह ने किसी खिलाड़ी से तुलना करने से परहेज किया। लेकिन, भज्जी का मानना है कि हार्दिक ने इस समय आईपीएल में खेल रहे कई ‘महान बल्लेबाजों’ से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका के लिए किसी अन्य खिलाड़ी की पहचान कर सकते हैं और हार्दिक को उस जिम्मेदारी से मुक्त कर सकते हैं।

    हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘हार्दिक के पास शानदार तकनीक है। वह एक बेहतर बल्लेबाज बन सकते हैं लेकिन हमने उन्हें अब तक इस भूमिका में नहीं देखा था। वह आमतौर पर बल्लेबाजी क्रम में नीचे आते थे और बड़ी हिट्स लगाते थे। अब, उनके पास पारी में 17-18 ओवर शेष रहते हुए ठीक से बल्लेबाजी करने का मौका था और वह एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज की तरह लग रहे हैं।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उनकी तुलना किसी से नहीं करना चाहता, लेकिन उन्होंने अब तक जो खेल दिखाया है, उससे वह इस समय कई अन्य महान बल्लेबाजों से बेहतर नजर आ रहे हैं।’ 

    हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि हार्दिक को भारतीय टीम में भी ऐसे मौके मिलें। आप किसी और को फिनिशर के रूप में रख सकते हैं। अगर आपके पास 3-4 नंबर पर उनके जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं, तो आपको उन्हें नीचे भेजने की जरूरत नहीं है। जब आप सेट होते हैं तो बाद के ओवरों में आप ज्यादा नुकसान कर सकते हैं। वह बल्ले से शानदार रहे हैं, गेंद से भी अच्छा कर सकते हैं। वह अपने लिए (भारतीय टीम में वापसी के लिए) मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।’