ipl 2022 kl-rahul-has-been-fined-20-percent-of-his-match-fee-and-marcus-stoinis-reprimanded-during-lsg-vs-rcb
File Photo

आरसीबी (RCB) ने मंगलवार की रात को खेले गये इस मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी।

    Loading

    नवी मुंबई, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giant) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पर यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

    आईपीएल (IPL 2022) ने विज्ञप्ति में कहा कि राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया और उन्हें जुर्माना मंजूर है। राहुल की टीम के साथी मार्कस स्टोइनिस को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है।

    आरसीबी (RCB) ने मंगलवार की रात को खेले गये इस मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी। यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था। स्टोइनिस को जोश हेज़लवुड के एक ओवर के दौरान मैदानी अंपायर के साथ बहस करते देखा गया था।

    विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया है।” आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और मान्य होता है।