IPL 2024 RCB vs SRH Faf Du Plessis vs Pat Cummins
फाफ डु प्लेसिस और पैट कमिंस (सौजन्य: X)

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत होने वाली है। यह आईपीएल का 30वां मुकाबला है।

Loading

बेंगलुरु: आईपीएल 2024 में आज यानी 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच सीजन का 30वां मैच होगा, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाना है। इस सीजन में RCB का प्रदर्शन बेहद ख़राब है, ऐसे में आज टीम SRH को हराकर जीत की पटरी पर लौटने की पूरी कोशिश करेगी। जबकि इस टूर्नामेंट में हैदराबाद (SRH) काफी शानदार प्रदर्शन दिखा रही है।

बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। जबकि दोनों टीमों के बीच टॉस शाम 7 बजे होगा। इस समय ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान होगा। यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है। RCB की तरफ से विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर टीम को आगे बढ़ा रहे हैं, हालांकि किसी न किसी कमी की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है।

हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रिकार्ड्स की बात करें तो आईपीएल में अब तक दोनों की 23 बार भिड़ंत हो चुकी है। इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बढ़त बनाते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि आरसीबी को 10 जीत हासिल हुई हैं। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। वहीं 2016 में आखिरी बार SRH ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को हराया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैम ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर- सौरव चौहान।

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल।