Ireland beat America by 9 runs in the second T20I

आयरलैंड ने 150 रन बनाये और 19वें ओवर में एक गेंद बाकी रहते पूरी टीम आउट हो गई।

    Loading

    फोर्ट लॉडरडेल, लोरकान टकर (Lorcan Tucker) के 54 गेंद में 84 रन की मदद से आयरलैंड (Ireland) ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket Match) में अमेरिका (America) को नौ रन से हरा दिया। अमेरिका ने पहले मैच में आयरलैंड को 26 रन से मात दी थी।

    आयरलैंड ने 150 रन बनाये और 19वें ओवर में एक गेंद बाकी रहते पूरी टीम आउट हो गई। जवाब में अमेरिका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाये। टकर को मैन आफ द सीरिज चुना गया जिन्होंने पहले मैच में नाबाद 57 रन बनाये थे। आयरलैंड के लिये कुर्टिस कैंफर ने 25 रन देकर चार विकेट लिये।

    दोनों टीमें रविवार से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेंगी। इसके बाद आयरलैंड टीम जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी। (एजेंसी)