ashes-joe-root-30th-century-in-test-cricket-ahead-of-great-australian-batsman-sir-don-bradman

Loading

लंदन के लॉर्ड्स के मैदान में द एशेज 2023 के दूसरे मैच की पहली पारी की बल्लेबाज़ी में (The Ashes AUS vs ENG 2nd Test Match 2023 Lord’s England) इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रच दिया।

हालांकि, जो रूट पहली पारी में 10 रन ही बना पाए, लेकिन 10 रन जोड़ते ही टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान उनके नाम जुड़ गया। 19 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लपक लिया। लेकिन, केवल 10 रनों की पारी खेलने के बावजूद रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में शुमार हो गए। 

अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज़ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 10वें नंबर पर आ गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों की बात की जाए, तो जो रूट ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के विराट कोहली से काफी आगे हैं। स्टीव स्मिथ ने अब तक खेले कुल 99 मैचों की 174 पारियों में 9079 रन बनाए हैं। और, विराट कोहली ने 109 टेस्ट मैचों की 185 पारियों की बल्लेबाज़ी में 8 हजार 479 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 17वें और विराट कोहली 27वें पायदान पर हैं। 

जो रूट ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले कुल 132 टेस्ट मैचों की 241 पारियों में 50.57 की औसत से 11 हजार 178 रन बना लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम टॉप पर मौजूद है। उन्होंने अपने करियर में कुल खेले 200 मैचों की 329 पारियों की बल्लेबाज़ी में 15 हजार 921 रन बनाए हैं। दूसरे पायदान पर 13 हजार 378 रनों के साथ रिकी पोंटिंग मौजूद हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश क्रिकेटर की बात की जाए, तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (Alastair Cook) पहले नंबर पर हैं। कुक  ने अपने करियर में कुल खेले  161 टेस्ट मैचों में 12 हजार 472 रन बनाए हैं।

विनय कुमार