Ricky Ponting and Sunil Gavaskar

Loading

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के महाकुंभ ICC ODI World Cup, 2023 के सभी मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेज़बानी में भारतीय मिट्टी पर खेले जाएंगे। और, इन सभी मुकाबलों की आंखोंदेखी लाइव टेलीकास्ट और लाइव ब्रॉडकास्ट का भी उचित प्रबंध होगा। मैचों की लाइव कमेंट्री के जरिए मैदान पर हो रहे मुकाबले के साथ मैदान, टीम, खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी और मौसम से जुड़ी बातें इतिहास के पन्नों से दर्शक और श्रोताओं को  मिलती हैं। इस ताज़ा वर्ल्ड कप में मैचों की लाइव कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर के नाम ICC ने जारी कर दिए हैं। ICC की तरफ से जारी कमेंटेटरों की लिस्ट में कुल 31 न हैं। जिनमें 6 भारतीय कमेंटेटर हैं। 

क्रिकेट के मैदान में मैचों का ताज़ा हाल और विभिन्न पहलुओं पर  विश्लेषण करने वालों में नासिर हुसैन, इयान स्मिथ और इयान बिशप भी होंगे। ICC ODI World Cup, 2019 की खिताबी भिड़ंत की यादें भी ताज़ा हो जाएंगी। 

ICC द्वारा जारी सूची में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), इयोन मोर्गन (Eoin Morgan), शेन वॉटसन (Shane Watson), लिसा स्टालेकर, रमीज़ राजा (Rameez Raja), रवि शास्त्री (Ravi Shastri), आरोन फिंच (Aaron Finch), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) भी कमेंट्री करते नजर आएंगे। 

यही नहीं, World Cup 2023 के मैदानों के कमेंट्री बॉक्स में कुछ ऐसी शख्सियतें भी नजर आएंगी, जिन्हें देख और सुनकर करोड़ों लोग बीते दिनों को अपनी आंखों के सामने देख जाएंगे।  नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, इयान बिशप, वकार यूनिस, शॉन पोलक, अंजुम चोपड़ा, माइकल एथरटन इस वर्ल्ड कप में मुकाबलों का ताज़ा हाल बताएंगे। 

इस कमेंट्री पैनल में हर्षा भोगले, कास नायडू, मार्क निकोलस, नताली जर्मनोस, मार्क हॉवर्ड और इयान वार्ड भी हैं। यानी, वर्ल्ड कप में आंखोंदेखी नज़ारों का नज़राना खेलप्रेमियों को पूरी जानकारिंके साथ सुगमता से पहुंचाया जा सके।

ICC की तरफ़ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि ICC.tv के कवरेज प्रोग्राम में प्री-मैच से पहले पारी के अंतराल में और मैच के बाद का विश्लेषण शो विशेष तौर पर रहेगा। इन खास कार्यक्रम नीम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन की  मौजूदगी होगी।

ICC ODI World Cup, 2023 के कमेंटेटर्स की लिस्ट

रिकी पोंटिंग, इयोन मॉर्गन, शेन वॉटसन, लिसा स्टालेकर, रमीज़ राजा, रवि शास्त्री, एरॉन फिंच, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, नासिर हुसैन, इयान स्मिथ, बिशप, वकार युनूस, शॉन पोलक, अंजुम चोपड़ा, एथरटन, डूल, म्पुमेलेलो मबांगवा, संजय मांजरेकर, केटी मार्टिन, दिनेश कार्तिक, नन्नेस, बद्री, अतहर अली खान, रसेल अर्नोल्ड, हर्ष भोगले, कैस नायडू, मार्क निकोलस, नताली जर्मनोस, मार्क हॉवर्ड, इयान वार्ड।

विनय कुमार