IND VS NZ

    Loading

    – विनय कुमार

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की T20I Series का दूसरा मैच रविवार, 20 नवंबर को बे ओवल, माउंट माउंगानुई में होगा। इस सीरीज का पहला मैच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।  धुआंधार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) दुनिया की किसी बड़ी और नामी टीम के खिलाफ पहली बार विदेश में कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज में टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वाइस कैप्टेन हैं।

    इस समय होगा मैच आरंभ

    यह मुकाबला (NZ vs IND 2nd T20I Match, 2022) भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे आरंभ होगा। टॉस दोपहर 11:30 बजे होगा।

    इन चैनलों पर दिखेगा लाइव टेलीकास्ट

    मैच का सीधा प्रसारण OTT ऐप Prime Video पर होगा। और, भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे T20I Match मैच का लाइव टेलीकास्ट DD Sprots टीवी चैनल पर भी किया जाएगा।

    दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-XI

    भारत (India)

    शुभमन गिल (Shubman Gill), ईशान किशन (Ishan Kishan), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), उमरान मलिक (Umran Malik)।

    न्यूजीलैंड (New Zealand)

    डेवोन कॉनवे (Devon Conway), फिन एलेन (Finn Allen), केन विलियमसन (Kane Williamson Captain), ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips), डेरिल मिचेल (Darryl Mitchell), जेम्स नीशम (James Neesham), मिचेल सेंटनर (Mitchell Santenar), टिम साउदी (Tim Southee), एडम मिल्ने (Adam Milne), ईश सोढ़ी (Ish Sodhi), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)।