Pakistan team will not come to India to play ODI World Cup 2023, know what will happen now

Loading

-विनय कुमार

ICC ODI World Cup, 2023 के मुकाबले भारत की मेज़बानी में भारत के मैदानों में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप को जीतने के लिए सभी हिस्सा लेने वाले 8 देशों की टीम खून पसीना एक कर देंगी। 

गौरतलब है कि इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले 8 में से 7 देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, सिवाय पाकिस्तान के। पाकिस्तान ने अभी तक ODI World Cup, 2023 के लिए अपनी टीम का एलान नहीं किया है। इस घोषणा का करोड़ों खेलप्रेमियों को बेताबी से इंतज़ार है।

हाल ही समाप्त हुई ACC ODI Asia Cup, 2023 में बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को टूर्नामेंट के सुपर 4 स्टेज में दो करारी शिकस्त मिली थी। जिसे लेकर पाकिस्तानी टीम की उनके चाहने वाले और पाकिस्तानी क्रिकेट के अधिकारी नाराज़ नज़र आए। एशिया कप में टीम के परफॉर्मेंस को लेकर PCB ने स्पेशल बैठक बुलाई। PCB चीफ़ जका अशरफ ने टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों साथ एशिया कप में मिली शर्मनाक हार की  समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक में कई बातों पर गौर किया गया। प्लेयर्स के इंजरी पर भी बात की गई, जिनमें पेसर हारिस रउफ , नसीम शाह और शादाब खान के नाम खास तौर पर शामिल हैं।

ताज़ा खबर ये है कि ICC ODI World Cup, 2023 के लिए PCB पाकिस्तान की टीम की घोषणा शुक्रवार को करेगा। टीम  का एलान गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया जाएगा।