Playing it safe for 40 overs with bat might cost India the 2023 World Cup, feels Michael Vaughan

पहले दो वनडे में भारत ने धीमी शुरूआत के बाद आखिरी दस ओवरों में 112 और 126 रन बनाये।

    Loading

    पुणे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि पहले 40 ओवर में रक्षात्मक खेल दिखाने का खामियाजा भारत (India) को दो साल बाद अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप में भुगतना पड़ सकता है।

    भारत ने हमेशा से आखिरी दस ओवर में तेजी से खेलने की रणनीति अपनाई है।कई बार यह कारगर साबित होती है लेकिन विश्व चैम्पियन इंग्लैंड ने दिखा दिया है कि मददगार पिच पर शुरू ही से आक्रामक बल्लेबाजी करना कितना फायदेमंद हो सकता है।

    पहले दो वनडे में भारत ने धीमी शुरूआत के बाद आखिरी दस ओवरों में 112 और 126 रन बनाये। वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि विराट कोहली और उनकी टीम सपाट पिच पर 375 से अधिक रन बना सकती है और उसे शुरू ही से आक्रामक खेलना चाहिये।

    उन्होंने कहा ,‘‘ पहले 40 ओवर रक्षात्मक खेलने और बाद में तेज खेलने से उन्हें दो साल बाद विश्व कप में नुकसान हो सकता है । उनके पास 375 से अधिक रन बनाने का माद्दा है । इंग्लैंड की यही रणनीति रही है ।”