R Ashwin can create history in Test cricket, will make 'this' Maharecord just by taking so many wickets

Loading

नयी दिल्ली: भारत (India) के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin ) जल्द ही टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में इतिहास वाले हैं। वेस्टइंडीज (India vs West Indies 2nd Test Match) के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन एक ऐसा महारिकॉर्ड बना देंगे, जो अभी तक भारत के लिए केवल दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ही बना पाए हैं। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने नाम किया। वहीं, अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच  20 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन 14 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।अश्विन ने डोमनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 विकेट झटके थे। वहीं, दूसरे मैच में भी अश्विन से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। त्रिनिदाद की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करेगी। ऐसे में अश्विन त्रिनिदाद की पिच पर 14 विकेट हासिल कर सकते हैं। 

यदि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आकंड़ा पार किया तो वह ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज होंगे। इससे पहले दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम महारिकॉर्ड दर्ज हैं। अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
  • शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
  • जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 688 टेस्ट विकेट
  • अनिल कुंबले (भारत) –  619 टेस्ट विकेट