Rashid Khan Out From BBL 2023 due to injury
राशिद खान (PIC Credit:X)

Loading

नई दिल्ली: ICC टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में राशिद खान (Rashid Khan) नंबर-1 खिलाड़ी हैं। उन्हें लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान आगामी बिग बैश लीग (Big Bash League) से बाहर हो गए हैं। वह बैक इंजरी (Rashid Khan Injury) की वजह से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। 

आगामी बिग बैश लीग 2023 से लेग स्पिनर राशिद खान को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा है। वह एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हैं, लेकिन कमर में चोट की वजह से वह इस बार पूरे सीजन से नज़र नहीं आएंगे। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक पहुंचाई है। टीम के जनरल मैनेजर टिम नीलसन ने कहा, ‘राशिद स्ट्राइकर्स के एक अहम मेंबर हैं और एक फेवरेट फैन भी जो सात सालों से हमारे साथ हैं इसलिए इस सीजन हम उन्हें काफी मिस करेंगे।’

टीम मैनेजर ने बताया कि, ‘राशिद को एडिलेड और स्ट्राइकर्स से प्यार है और हम जानते हैं कि वह बीबीएल में खेलना कितना पसंद करते हैं। हम उन्हें पूरा स्पोर्ट कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अभी लंबे समय तक क्रिकेट खेलना है।’ फिलहाल हमारा कोचिंग स्टाफ अब आगामी सीजन के लिए राशिद के रिप्लेसमेंट पर गौर करेगा और जल्द ही इसे लेकर एक खिलाड़ी के नाम का ऐलान किया जाएगा।’

बता दें कि हाल ही खत्म हुए वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी खुश करने वाला था। टीम ने उम्मीदों से बढ़कर अपना बेहतरीन खेल दिखाया था। राशिद खान का भी खेल बेहद शानदार था। हालांकि, टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही, लेकिन अफगान टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को मात दिया, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान और श्रीलंका का नाम शामिल है। शानदार प्रदर्शन की वजह से अफगानिस्तान टीम इतिहास में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है। राशिद खान ने इस वर्ल्ड कप में 11 विकेट अपने नाम किए थे।