Records in India vs Netherlands Match
भारत बनाम नीदरलैंड मैच में रिकॉर्ड (डिजाइन फोटो)

Loading

बेंगलुरु : भारत में खेले जा रहे एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट (world Cup Cricket) प्रतियोगिता का आखिरी लीग मैच भारत व नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु (India VS Netherlands) के के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। दिवाली के दिन हुए इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और इस मैच दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए। भारतीय टीम ने इस मैच में न सिर्फ 160 रनों के अंतर से शानदार जीत हासिल की, बल्कि विश्व कप के अभियान में जीत का सिलसिला कायम रखा। इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए।

इस मैच के दौरान कुल आधा दर्जन से अधिक रिकार्ड बने, जिनको आप जानना चाहेंगे। आज आपके साथ भारत बनाम नीदरलैंड मैच में बने सभी कीर्तिमानों को शेयर करने की कोशिश करते हैं। आप एक क्लिक में सारे रिकॉर्ड जान सकते हैं। 

भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच के दौरान वनडे मैचों में एक कैलेंडर में सर्वाधिक छक्के लगाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अभी तक यह कीर्तिमान वेस्टइंडीज की टीम के पास था, जिसने 2019 के विश्व कप में 209 छक्के लगाए थे। अब भारतीय क्रिकेट टीम ने 215 छक्के लगाते हुए इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया है। वहीं तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है।

एक कैलेंडर वर्ष में वनडे मैच में टीम के सर्वाधिक छक्के

215 – भारत (2023)

209 – वेस्टइंडीज (2019)

203 – दक्षिण अफ़्रीका (2023)

179 – न्यूज़ीलैंड (2015)

165 – ऑस्ट्रेलिया (2023)

भारत बनाम नीदरलैंड मैच में केवल दो खिलाड़ियों को छोड़कर रोहित शर्मा ने सभी को गेंदबाजी करने का मौका दिया। गेंदबाजी की इन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और विकेट कीपिंग कर रहे केएल राहुल को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। इस तरह देखा जाए तो एक वनडे मैंच की पारी में टीम इंडिया ने अधिकतम गेंदबाज आजमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विश्वकप में एक  पारी में अधिकतम गेंदबाजों को आजमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इसके पहले अभी तक केवल दो टीमों ने यह कारनामा किया था। 1987 में पेशावर में खेले गए विश्व कप मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 9 गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई थी। इसी तरह 1992 में खेले गए क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 गेंदबाज आजमाए थे। वहीं इस मैच में नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एवं चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 9 गेंदबाजों से बॉलिंग करायी। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के दौरान विकेट भी हासिल किया, जबकि इस मैच में गेंदबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। 

वनडे विश्व कप में एक पारी में इस्तेमाल किए गए सर्वाधिक गेंदबाज

9 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, पेशावर, 1987

9 – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च, 1992

9 – भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु, 2023*

नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच रविंद्र जडेजा जैसे ही एक खिलाड़ी को आउट किया, वह एक विश्व कप में भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट हासिल करने के कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया और अनिल कुंबले व युवराज सिंह से आगे निकल गए। अनिल कुंबले ने स्पिन गेंदबाज के रूप में 1996 के विश्व कप में 15 विकेट चटकाए थे, जबकि युवराज सिंह ने 2011 में खेले गए विश्व कप के दौरान कुल 15 विकेट चटकाए थे। रविंद्र जडेजा ने अब तक इस विश्व कप में 16 विकेट हासिल कर लिए हैं। वहीं कुलदीप यादव के खाते में कुल 14 विकेट हैं।

एक विश्व कप में भारतीय स्पिनर द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट

16 – रविन्द्र जड़ेजा (2023)*

15 – अनिल कुंबले (1996)

15 – युवराज सिंह (2011)

14- कुलदीप यादव (2023)

14 – मनिंदर सिंह (1987)

एक विश्व कप में लगातार अधिकतम जीत दर्ज हासिल करने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम है, जिसने यहा कारनामा 2003 और 2007 के विश्व कप में कर दिखाया है। कंगारू टीम ने लगातार 11 मैचों में जीत हासिल की थी। लेकिन अब इस रिकॉर्ड रिकॉर्ड का पीछा भारतीय क्रिकेट टीम कर रही है। भारतीय टीम ने 2003 के विश्व कप में लगातार 8 मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद 2023 के विश्व कप में लगातार 9 मैच जीतने वाली भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बन गई है। अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। आपको बता दें कि 2015 में खेले गए विश्व कप मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने दिया लगातार 8 में जीते थे।

एक विश्वकप में लगातार सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड

11 – 2003 में ऑस्ट्रेलिया

11 – 2007 में ऑस्ट्रेलिया

9 – 2023 में भारतीय टीम*

8 – 2003 में भारतीय टीम

8 – 2015 में न्यूजीलैंड

नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करते ही रोहित शर्मा ने एक और कीर्तिमान की बराबरी की है। एक कैलेंडर ईयर में एक दिवसीय मैच जीतने के रिकॉर्ड की रोहित शर्मा ने बराबरी की। टीम ने अब तक 24 जीत हासिल की है। टीम ने 1998 में भी 24 जीत हासिल की थी। अगर भारतीय टीम अगले दो मैच में जीत हासिल कर लेती है तो यह कीर्तिमान रोहित शर्मा के नाम हो जाएगा।

एक कैलेंडर वर्ष में वनडे मैचों में भारत की सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड

2023 में 24 जीत*

1998 में 24 जीत

2013 में 22 जीत