
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में भारत ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की ।
नयी दिल्ली. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत भारतीय क्रिकेट जगत ने एडीलेड में मिली शर्मनाक हार के बाद मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) जीतकर आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ की । अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में भारत ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की । रहाणे ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए पहली पारी में 112 रन बनाये ।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘विराट, रोहित, ईशांत और शमी के बिना टेस्ट जीतना बड़ी उपलब्धि है । टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की हार को भुलाकर जो जज्बा दिखाया, वह काबिले तारीफ है । शानदार जीत । शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया ।”
To win a Test match without Virat, Rohit, Ishant & Shami is a terrific achievement.
Loved the resilience and character shown by the team to put behind the loss in the 1st Test and level the series.
Brilliant win.
Well done TEAM INDIA! 👏🏻 #AUSvIND pic.twitter.com/64A8Xes8NF— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 29, 2020
पहले टेस्ट में कप्तानी के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटे कोहली ने कहा ,‘‘ क्या शानदार जीत है । पूरी टीम का शानदार प्रयास । मैं टीम के लिये और खास तौर पर अजिंक्य रहाणे के लिये बहुत खुश हूं जिसने उम्दा कप्तानी की । यहां से अब आगे और ऊपर जाना है ।”
What a win this is, absolutely amazing effort by the whole team. Couldn’t be happier for the boys and specially Jinks who led the team to victory amazingly. Onwards and upwards from here 💪🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) December 29, 2020
आस्ट्रेलिया में रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट किया ,‘‘ एमसीजी पर टीम इंडिया की बेहतरीन जीत । पूरे मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा ।”
Fantastic win for the Team India at the MCG. Character and composure shown throughout the game was excellent to watch @bcci
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 29, 2020
भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने हालांकि टीम को संयम बनाये रखने की ताकीद की । उन्होंने कहा ,‘‘ 36 रन पर आउट हो जाना भयानक ‘अस्थिरता’ का परिचायक था लेकिन आठ विकेट से जीत शानदार है ।उम्मीद है कि भारतीय टीम दोनों को भुला देगी । एक बुरे सपने जैसा था और दूसरा बुलंदी के आसमान पर पहुंचने जैसा । अभी दो टेस्ट और बाकी है । काम पूरा नहीं हुआ तो अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे की तरह शांतचित्त रहो टीम इंडिया और सोचो कि आस्ट्रेलिया को आगे कैसे हराना है ।”
36 all out was terribly ‘freakish’ but an 8wkt win is not…I hope Indns can forget both..one as a nightmare & the other as nothing to float on cloud nine..still 2 more Tests to go..& plenty of work to do..stay calm Fellas as yur Capt @ajinkyarahane88 & ‘think’ how to outwit OZ!
— Bishan Bedi (@BishanBedi) December 29, 2020
टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने लिखा ,‘‘ प्रतिकूल परिस्थितियों में मिली विजय । भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन । सहयोग के लिये सभी प्रशंसकों का धन्यवाद ।”
Overcoming all the odds. Strong showing by the team at MCG. Thank you to all the fans for your support 🇮🇳 pic.twitter.com/XNxbH1pj0h
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) December 29, 2020
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने गिल और मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ इस जीत से काफी सकारात्मक चीजें निकली । रहाणे की कुशल कप्तानी , गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन लेकिन सबसे बड़ी बात दो नये खिलाड़ियों का योगदान । दोनों आत्मविश्वास से भरपूर और बड़े मैच का दबाव नहीं दिखा । भारतीय क्रिकेट की ताकत उसकी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है ।”
Lot of positives from this win. Rahane led the side brilliantly, bowlers were relentless but the biggest positive is the performance of two debutants. Both of them were confident and not overawed by the big occasion. Strength of Indian cricket is their strong bench strength.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 29, 2020
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस प्रदर्शन की तरीफ की । वहीं इरफान पठान ने कहा कि वापसी आसान नहीं होती लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की । (एजेंसी)
Stunning performance India! 🇮🇳
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 29, 2020
वहीं इरफान पठान ने कहा कि वापसी आसान नहीं होती लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी की । पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, ‘‘वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन टीम इंडिया ने सहजता के साथ ऐसा किया।”
Come backs are always harder but team India did it with class. @BCCI #AUSvsIND
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 29, 2020
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने एमसीजी पर जीत को ‘एतिहासिक’ करार दिया। मांजरेकर ने कहा, ‘‘42 रन पर आउट होने के बाद भारत ने अगला टेस्ट पारी और 78 रन से गंवाया था। 36 रन पर आउट होने के बाद अब भारत ने अगला टेस्ट जीता। यह एतिहासिक जीत है क्योंकि यह एतिहासिक हार के बाद मिली।”
After the 42, India went onto lose the next Test by an innings and 78 runs. After 36 India go onto win the next Test. Wow!
It’s a historic win because it came after a historic loss. #IndiaWins— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 29, 2020
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी रहाणे और उनकी टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एमसीजी पर विशेष जीत। शानदार प्रतिबद्धता और शानदार जज्बा। रहाणे ने मोर्चे से अगुआई की, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और गिल बेहतरीन थे।”
A really special win at the MCG.
Great Determination and great character. Rahane led from the fron,the bowlers were terrific and Gill is chill. pic.twitter.com/X3UO8H2LgR— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 29, 2020
आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने वापसी के लिए भारत की तारीफ की लेकिन आस्ट्रेलिया को फटकार लगाई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पहले टेस्ट के बाद भारत ने बेजोड़ प्रतिक्रिया दी, आस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा, कुछ कड़े फैसले करने की जरूरत।’
Stunning response from India after the 1st test, Australia’s top order have been horribly exposed, some tough decisions required. #AUSvIND
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) December 29, 2020