शोएब अख्तर ने उठाए रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल, कहा- ‘क्या वह तैयार थे?’

    Loading

    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड (IND vs ENG) के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से ही कई क्रिकेट दिग्गज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। जिसमें पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का भी नाम है। उन्होंने तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठा लिया है। 

    अख्तर ने कहा, ‘क्या वह कप्तानी के लिए तैयार था? मुझे इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है। हम सभी जानते हैं कि वह कप्तान बनना चाहता था, लेकिन ये काम आसान नहीं। आपको कप्तानी को जीना पड़ता है और अपनी फैमिली लाइफ सैक्रिफाइस करनी पड़ती है। रोहित को टीम के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए था, ताकि वह टीम को तैयार कर सके। वह पूरी तरह से हताश और निराश नजर आया।’

    अख्तर आगे कहते हैं, ‘कप्तानी के साथ आपके कंधों पर जिम्मेदारी भी आती है। अगर आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो आपको क्रेडिट भी मिलता है, लेकिन जब आपकी आलोचना होती है, तो आप किसी और पर अंगुली नहीं उठाते हैं। मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा आगे कप्तानी कर पाएंगे। टी20 फॉर्मेट में वह अब अपने रिटायरमेंट के कगार पर खड़े हैं।’

    बता दें कि, सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होना था। इस मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। जिसके बाद टीम निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज पहले ओवर से ही आक्रामक नजर आए। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने मिलकर ही लक्ष्य को 16वे ओवर में ही हासिल कर लिया।