shreyas-iyer-ipl-2022-auction-kolkata-knight-riders-buys-india-player-for-the-auction-price-of-12-crore-25-lakhs-rupees

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत के विस्फोटक युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज (SL vs IND T20I Series, 2022) में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस सीरीज के तीनों मैच में उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी निकली। यही नहीं, सभी मैच में वे नॉट आउट भी रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि T20I Cricket में लगातार 3 मैचों में अर्धशतक लगाने वाले वे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस ताज़ा प्रदर्शन से उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पछाड़ दिया है। 

    गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के तीनों मैचों में नॉट आउट रहते हुए कुल 204 रन बनाए। इतिहास बताता है कि T20I Cricket में वे भारत के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी T20I मैच की द्विपक्षीय सीरीज में 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। उनसे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर बेहद आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 199 रनों का कीर्तिमान दर्ज था, जो उन्होंने 2016 में बनाया था।

    इसके अलावा श्रेयस अय्यर लगातार 3 T20I इंटरनेशनल मैचों में हाफ सेंचुरी ठोकने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) के नाम शामिल थे। गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने करियर में ऐसा कारनामा 3 बार किया है और केएल राहुल ने दो बार कीर्तिमान दर्ज़ किया है।

    लगातार 3 T20I में हाफ सेंचुरी ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज़

    विराट कोहली- 68, 79, 50 (2012)

    विराट कोहली- 72, 77, 66 (2014)

    विराट कोहली- 90, 59, 50 (2016)

    रोहित शर्मा- 89, 56, 97 (2018)

    केएल राहुल- 54, 56, 57 (2020)

    केएल राहुल- 69, 50, 54 (2021)

    श्रेयस अय्यर- 57, 74, 73 (2022)

    Rohit Sharma सबसे ज्यादा T20I खेलने वाले खिलाड़ी बने

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच  में इस फॉर्मेट का अपने करियर का 125वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik) (124 मैच) को पीछे छोड़ा। अब रोहित शर्मा सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस सीरीज के पहले मैच में हिटमैन रोहित शर्मा मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) को पछाड़कर T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

    बीते रविवार, 27 फरवरी को भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की T20I सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 6 विकेट से हराया और श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) की कप्तानी में यह भारत की लगातार 12वीं जीत भी रही। लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान की बात की जाए तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अश्गर अफगान (Ashgar Afghan) की भी रोहित शर्मा ने बराबरी कर ली है।

    सीरीज के आखिरी मुकाबले की जीत भारतीय टीम की T20I Cricket में लगातार 12वीं जीत है। ‘ICC T20 World Cup, 2021’ के आरंभ के दो मैच (पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ) हारने के बाद से टीम इंडिया अजेय बनी हुई है। आपको याद दिला दें कि T20I Series के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs IND Test Series, 2022) खेली जाएगी। पहला मैच 4 मार्च से 8 मार्च, मोहाली में और दूसरा मुकाबला 12 मार्च से 16 मार्च तक बेंगलुरू में खेला जाएगा।