India-like conditions can be found at The Oval Steve Smith

Loading

-विनय कुमार

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच The Ashes की 73वीं सीरीज (ENG vs AUS 2023) शुक्रवार, 16 जून 2023 से आरंभ हो चुकी है। इस सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में 16 जून से 20 जून के बीच खेला जाएगा। इस पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग ली है। 

गौरतलब है कि पिछले सीरीज, The Ashes 2021-22 में Australia ने England को 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से धो डाला था। इंग्लैंड की शर्मनाक हार हुई थी। एक मैच ड्रॉ रहा था। वह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। ताज़ा सीरीज इंग्लैंड में खेली जा रही है। इंग्लैंड की टीम का इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith The Ashes 2023) शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। ताज़ा सीजन के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी आने पर अगर वे क्रीज़ पर टिक गए और 179 रन बना लिए, तो वे The Ashes के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपने ही देश के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर (Allan Border) से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल, एलेन बॉर्डर 3222 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। और, स्टीव स्मिथ ने ENG vs AUS The Ashes में अब तक खेले कुल 33 मैचों की 56 पारियों की बल्लेबाज़ी में कुल मिलाकर 3044 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सर डॉन ब्रैडमैन का नाम है। दूसरे पायदान पर इंग्लैंड के जे बी हॉब्स का नाम है।

आइए जानें The Ashes के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के नाम और उनके आंकड़े।

The Ashes Test Series में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़

1. डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman (AUS)

करियर साल 1928-1948

कुल 37 मैचों की 63 पारियों की बल्लेबाज़ी में कुल मिलाकर 5028 रन बनाए।

2. जे बी हॉब्स (JB Hobbs) (ENG)

करियर साल 1908-1930

41 मैचों की 71 पारियों की बल्लेबाज़ी में कुल मिलाकर 3636 रन। 

3. एलेन बॉर्डर (Allan Border (AUS)

करियर साल 1978-1993

42 मैचों की 73 पारियों की बल्लेबाज़ी में कुल मिलाकर 3222 रन बनाए।

4. स्टीव वॉ (Steve Waugh) (AUS)

करियर साल 1986-2003

45 मैचों की 72 पारियों की बैटिंग में कुल मिलाकर 3173 रन बनाए।

5. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) (AUS)

 करियर साल 2010-2023*

अब तक खेले कुल 33*टेस्ट मैचों की 56 पारियों की बल्लेबाज़ी में 3044 रन बनाए है। और, अभी करियर जारी है।

6. डेविड गॉवर (David Gower) (ENG)

करियर साल 1978-1991

38 मैचों की 69 पारियों की बल्लेबाज़ी में कुल मिलाकर 3037 रन बनाए। 

7. वॉल्टर हैमंड (Walter Hammond) (ENG)

करियर साल 1928-1947

33 टेस्ट मैचों की 58 पारियों की बल्लेबाज़ी में बनाए कुल 2852 रन।

8. हर्बर्ट सैक्लिफ (Herbert Sutcliffe) (ENG)

करियर साल 1924-1934

27 टेस्ट मैचों की 46 पारियों की बल्लेबाज़ी में 2741 रन।

9. क्लेम हिल (Clem Hill) (AUS)

करियर साल 1896-1912

41 मैचों की 76 पारियों की बल्लेबाज़ी में 2660 रन।

10. जॉन एडरिच (John Edrich) (ENG)

करियर साल 1964-1975

32 टेस्ट मैचों की57 पारियों की बल्लेबाज़ी में 2644 रन बनाए।