आज Chennai Super Kings vs Mumbai Indians के बीच फिर संग्राम, जानिए दोनों टीमों के बीच अब खेले गए मैचों के हेड टू हेड आंकड़े और किसका पलड़ा है भारी

Loading

विनय कुमार

नई दिल्ली: आज चेन्नई के चिदंबरम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में CSK vs MI का घमासान है। IPL 2023 के ताज़ा सीजन में यह इन दोनों टीम के बीच का द्वारा आमना-सामना है। 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में CSK ने MI को धूल चटाई थी। आइए जानें IPL के इतिहास में CSK vs MI के बीच हुए अब तक के मैचों के हेड टू हेड आंकड़े। 

IPL 2013 के इस ताज़ा सीजन में CSK ने अब तक खेले 10 मैचों में 5 में जीत 4 में हार और एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा होने के बाद 11 प्वाइंट्स लेकर IPL 2023 के Points Table में तीसरे पायदान पर है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की येलो आर्मी का नेट रन रेट +0.329 है। जबकि, MI की टीम ने अब तक खेले कुल 9 मैचों में 5 जीत 4 हार के साथ 10 प्वाइंट्स लेकर छठे स्थान पर है। प्वाइंट्स टेबल में MI का नेट रन रेट -0.323 है।

CSK vs MI Head To Head आंकड़े

IPL के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 35 मैच खेले गए मैच खेले गए हैं। जिसमें 15 मैचों में CSK ने जीत दर्ज़ की है और 20 मुकाबलों में MI ने बाज़ी मारी है। 

चेपॉक स्टेडियम में CSK vs MI Head To Head आंकड़े

IPL का इतिहास बताता है कि Chidambaram Stadium में CSK vs MI के कुल 7 मैच खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को 2 जीत मिली है और मुंबई इंडियंस को 5 मैचों में जीत हासिल हुई है। 

Chidambaram Stadium में CSK का कुल मिलाकर प्रदर्शन

आंकड़े बताते हैं कि चेन्नई के मैदान में CSK ने कुल 

60 मैच खेले हैं। जिसमें से उसे 43 मैचों में जीत मिली है, जबकि 17 मुकाबलों को गंवाया है।

इस मैदान पर कुल मिलाकर देखा जाए, तो CSK का पलड़ा भारी है। लेकिन, इस मैदान पर MI का पलड़ा CSK के खिलाफ भारी है।

दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings CSK IPL 2023 Team)

एमएस धोनी (MS Dhoni Captain CSK), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians MI IPL 2023 Team)

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain MI), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन।