IPL
Pic : Social Media

Loading

विनय कुमार

आज शाम साढ़े सात बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2023 का फाइनल खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में IPL 2022 की विजेता और डिफेंडिंग चैंपियन GT (गुजरात टाइटंस Gujarat Titans) का सामना आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम और 4 बार की चैंपियन CSK (चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings) से होगा।

गौरतलब है कि इस ताज़ा सीजन के पहले प्लेऑफ मैच IPL 2023 के ताज़ा सीजन के चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए Qualifire-1 में CSK vs GT में CSK ने GT को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी। उसके बाद IPL 2023 Eliminator Match में MI ने LSG को हराकर IPL 2023 Qualifire-2 में जगह बनाई और बीते 26 मई को नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेले गए Qualifire-2 मैच में GT ने MI पर बड़ी जीत दर्ज़ कर IPL 2023 Final Match में जगह पक्की कर ली। 

गौरतलब है कि, GT की टीम आईपीएल की नई टीम है और अपना दूसरा सीजन खेल रही है। और, पहले ही सीजन में फाइनल पहुंचकर ट्रॉफी जीती। अब यह लगातार दूसरा मौका है, जब GT की टीम आईपीएल फाइनल खेल रही है। 

आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT IPL 2023 Team)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings CSK IPL 2023 Team)

एमएस धोनी (MS Dhoni Captain/Wicket-keeper), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।