Trinidadian cricketer kieron-pollard-brings-the-magic-of-t20-600-to-the-hundred-west-indies

    Loading

    लंदन: कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन, वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आज भी दुनिया के कई टी20 लीग (T20 League) में खेलते हुए अपना कमाल दिखा रहे हैं। फ़िलहाल कायरन पोलार्ड इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड (The Hundred) में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। वह लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं। 

    पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सोमवार रात को एक मैच में 300 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन की पारी खेली। यह मैच उनकी टीम लंदन स्पिरिट ने जीत लिया। इस मैच में शानदार पारी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। वह 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। 

    मैच की बात करें तो, लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉल ने  सबसे अधिक 41 रन बनाए। वहीं, 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कायरन पोलार्ड शानदार पारी खेली। वह 11 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसमें एक चौका और 4 छक्के शामिल है। लंदन स्पिरिट के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल की टीम 108 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान जोस बटलर सिर्फ 6 रन ही बना सके। 

    बता दें कि, कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। टी20 का उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने 600 मैच में 533 पारियों में 31 की औसत से 11723 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 56 अर्धशतक लगाया है। स्ट्राइक रेट 151 का है। वह 780 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं। वहीं, बल्लेबाजी के अलावा पोलार्ड कमाल की गेंदबाजी भी करते है। उन्होंने  25 की औसत से 309 विकेट भी लिए हैं। 15 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है। 7 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।