usman-khawaja-bags-inaugural-shane-warne-men-test-player-of-the-year-award-ind-vs-aus

    Loading

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने भारत (India vs Australia) दौरे पर आने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाने वाली है। वहीं, भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने एक बयान दिया है। 

    सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स (Cricket Australia Awards) का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड्स में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न के निधन के बाद इस अवॉर्ड का नाम शेन वॉर्न अवॉर्ड किया गया है। इस अवार्ड का नाम बदलने के बाद उस्मान इसके पहले विजेता हैं। 

    इस खास अवॉर्ड को लेते हुए ख्वाजा भावुक नजर आए। ख्वाजा ने कहा, ‘अब जाकर मुझे लगता है कि न सिर्फ मेरे साथी खिलाड़ी बल्कि ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट फेडरेशन मेरी इज्जत करने लगा है। मैं जिन चीजों पर विश्वास पर करता हूं उसकी इज्जत करना लगा है।’ 

    मालूम हो कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेलने वाले ख्वाजा काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि एशेज सीरीज से पहले ट्रेविस हेड चोटिल हो गए थे। जिसके बाद ख्वाजा को टीम में वापसी करने का मौका मिला, इसी वजह से अवॉर्ड लेते हुए ख्वाजा ने हेड को भी शुक्रिया कहा।