Which country has played the most T20I matches, today India will create a new history at Brian Lara Stadium, know when India played the first T20I

Loading

आज भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच T20I Series का पहला मैच है। मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिक्रेट स्टेडियम में शाम 8 बजे से शुरू होगा। मैदान में उतरते ही T20I Cricket के इतिहास में भारत के नाम एक नया कीर्तिमान जुड़ जाएगा।

गौरतलब है कि आज WI vs IND 1st T20I मुक़ाबला T20 International Cricket में भारत का 200वां मैच है। यानी, इस फॉर्मेट ने भारत की आज डबल सेंचुरी पूरी हो जाएगी। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा T20I Match खेले हैं। 

पाकिस्तान ने अब तक कुल 223 T20I Match खेले हैं। उसमें से पाकिस्तान ने कुल 135 मैच जीते हैं और 82 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 6 मैच बेनतीजा रहे। 

भारत की बात की जाए, तो भारत ने T20I Cricket में अब तक कुल 199 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 130 मैचों में जीत मिली और 63 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। 5 मैच बेनतीजा रहे और 1 मैच टाई रहा है। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि भारत ने पहला T20I Cricket मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ खेला था। उस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। यानी, T20I Cricket में भारत की बोहनी जीत के साथ हुई थी। भारत ने अपना आख़िरी T20I मैच 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खेला था। जिसमें भारत ने न्यूज़ीलैंड को 168 रनों से हराया था। 

आज 5 मैचों की ताज़ा सीरीज का WI vs IND 1st T20 मैच भारत के लिए अहम है। भारतीय टीम हर हाल में आज के ऐतिहासिक मैच को जीतना चाहेगी, क्योंकि यह भारत का T20I Cricket में 200वां मैच है।

-विनय कुमार