National Masters Table Tennis Championship
राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (सौजन्य: X)

Loading

हैदराबाद: महाराष्ट्र (Maharashtra) ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (National Table Tennis Championship) में दबदबा बनाते हुए 11 स्वर्ण (Gold) समेत 46 पदक जीते हैं और पुरूषों के 50 प्लस वर्ग में ‘क्लीन स्वीप’ किया है। मनीष रावत को पुरूषों के 50 प्लस वर्ग में स्वर्ण पदक मिला है जबकि मलयकुमार ठक्का (Malaykumar Thakka) और प्रसाद नाईक (Prasad Naik) को क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिले।

महाराष्ट्र के सुनील बबरास ने पुरूषों के 60 प्लस वर्ग में स्वर्ण पदक बरकरार रखा जबकि प्रकाश केलकर को पुरूषों के 65 प्लस वर्ग में रजत पदक मिला। पुरूषों के एकल 70 प्लस वर्ग में उल्हास शिर्के को स्वर्ण पदक मिला।

महिला वर्ग में 50 प्लस श्रेणी में मुनमुन मुखर्जी ने स्वर्ण और सुषमा मोगारे ने कांस्य पदक जीता । सुहासिनी बाकरे को 65 प्लस वर्ग में रजत पदक मिला। टीम वर्ग में महाराष्ट्र को पुरूषों के 70 प्लस में सवर्ण और पुरूषों के 75 प्लस वर्ग में रजत पदक मिला । महिलाओं के 65 प्लस वर्ग में महाराष्ट्र ने स्वर्ण पदक जीता ।

(एजेंसी)