
नई दिल्ली. भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन पर खेल जगत शोक में डूब गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रृद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। मिल्खा का कोरोना महामारी से एक महीने तक जूझने के बाद चंडीगढ के एक अस्पताल में कल देर रात निधन हो गया। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली से लेकर महान फर्राटा धाविका पी टी उषा तक सभी ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि दी।
Dark clouds of sadness prevail with the demise of my idol and inspiration Milkha Singhji. His story of sheer determination and hard work inspired millions and will continue to do so. As a tribute to him, students of Usha School paid homage to the legend.
Rest in Peace 🙏 pic.twitter.com/mLBQQ2ge3v— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) June 19, 2021
पी टी उषा : मेरे आदर्श और प्रेरक मिल्खा सिंह जी के निधन के बाद दुख के काले बादल छा गए हैं। जुझारूपन और कड़ी मेहनत की उनकी कहानी ने लाखों को प्रेरित किया और आगे भी करती रहेगी। उषा स्कूल के छात्रों की ओर से उन्हें श्रृद्धांजलि।
Extremely saddened by this news ..RIP ,India’s one of the greatest sportsman..you have made young Indians dream of becoming an athlete..had the privilege of knowing you so closely .. pic.twitter.com/mbEk9WPDBd
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 19, 2021
सौरव गांगुली : इस खबर से बहुत आहत हूं । आरआईपी, भारत के महानतम खिलाड़ियों में से एक। आपने युवा भारतीयों को एथलीट बनने के सपने दिये । आपको करीब से जानने का सौभाग्य मुझे मिला।
Really sad about the demise of our national hero and a legend Shri Milkha Singh ji. My heartfelt condolences to the bereaved family. RIP #MilkhaSingh pic.twitter.com/7xpLGGGmfH
— Mary Kom OLY (@MangteC) June 19, 2021
एम सी मैरीकॉम : हमारे राष्ट्रीय नायक और लीजैंड श्री मिल्खा सिंह जी के निधन से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवार को मेरी हार्दिक संवेदनायें। आरआईपी मिल्खा सिंह।
शुभंकर शर्मा : मिल्खा अंकल नहीं रहे। विश्वास ही नहीं होता। चंडीगढ अब पहले जैसा नहीं रहेगा। अपने जीवन के विभिन्न मोड़ पर उनसे मिलने और प्रेरित होने का सौभाग्य मिला। हर बार उनसे एक नयी सीख मिली। उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था।
हिमा दास : विश्व चैम्पियनशिप अंडर 20 खिताब और एशियाई खेलों में पदक जीतने के बाद मुझे मिल्खा सर ने फोन किया था। उन्होंने कहा था कि हिमा मेहनत करती रहो, तुम्हारे पास समय है और तुम विश्व स्तर पर भारत के लिये पदक जीत सकती हो । आपका सपना पूरा करने की कोशिश करूंगी सर।
A hero, an inspiration, a legend. His legacy will live on for generations to come. Rest in Peace, Milkha Singh sir.
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) June 18, 2021
जसप्रीत बुमराह : एक नायक, एक प्रेरणा, एक लीजैंड। वह आने वाली पीढियों को प्रेरित करते रहेंगे। आरआईपी मिल्खा सिंह सर।
India says goodbye to an icon and an inspiration. Your legacy will keep guiding and inspiring generations of sportsperson. Rest in peace, sir. #MilkhaSinghJi
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) June 19, 2021
ऋषभ पंत : भारत एक महानायक और प्रेरणा के स्रोत को विदा दे रहा है। आप आने वाली पीढी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
The great man #MilkaSingh ji has left us in body, but the name Milkha will always live on as being synonymous with courage and will-power.
What a man. My sincere condolences to his family. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/AW2FbM3zg1— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 19, 2021
वीरेंद्र सहवाग : महान व्यक्ति मिल्खा सिंह जी का शरीर हमारे बीच नहीं रहा लेकिन मिल्खा नाम हमेशा हौसले और इच्छाशक्ति का परिचायक रहेगा। क्या शानदार इंसान थे। उनके परिवार को मेरी संवेदनायें। ओम शांति
RIP #MilkhaSingh ji. You’ve left behind a legacy that will inspire generations of Indian athletes. My thoughts and prayers with his family 🙏 pic.twitter.com/PxwlunQLxF
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 19, 2021
शिखर धवन : आरआईपी मिल्खा सिंह जी। आपने ऐसी विरासत छोड़ी है जो भारतीय खिलाड़ियों की पीढियों को प्रेरित करेगी।