
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं। शहर में पिछले 24 घंटे में 735 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, महामारी से तीन लोगों की मौत हुई। यह जानकारी रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Delhi) ने दी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,12,798 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,221 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 537 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,84,135 हो गई है।
Delhi reports 735 new Covid-19 cases, 537 recoveries, and 03 death, in the last 24 hours. The Cumulative Positivity rate in the capital stands at 4.94% pic.twitter.com/1bQrg9zQas
— ANI (@ANI) June 12, 2022
विभाग ने कहा कि इस अवधि में दिल्ली में 16,878 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 11,557 RT-PCR और 5,321 एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसी के साथ दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट 4.35 प्रतिशत दर्ज किया गया। फिलहाल राजधानी में कुल 2,442 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 1,613 मरीज और अस्पताल में 94 मरीज भर्ती है।
दिल्ली में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,587 में से 9,487 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 825 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 30,390 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 2554 पहली डोज, 8,375 दूसरी डोज और 19,461 बूस्टर डोज शामिल हैं।