File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) दम तोड़ रही है। शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी गिर रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,785 नए मामले आए हैं। जबकि 35 संक्रमितों की मौत हुई है। दिल्ली में आज पॉजिटिविटी रेट 23.86 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार कोरोना के 13,785 नए मामले मिलने और 35 संक्रमितों की मौत होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,47,966 हो गई है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,460 पर पहुंच गई है। शहर में बीते 24 घंटे में 16,580 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 16,47,224 हो गई है।

    राजधानी में फिलहाल कुल 75,282 एक्टिव मरीज है। जिनमें से 50,501 होम आइसोलेशन, 2,624 अस्पताल, 358 कोविड केयर सेंटर और 14 कोविड हेल्थ सेंटर में हैं। शहर में पिछले 24 घंटे में कुल 57,776 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक कुल 3,42,14,603 नमूनों की जांच की गई है।